देश के इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में अपने चार प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ उतरी जापान की इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी ओकिनावा के स्कूटर पर 37 हजार रुपये तक की छूट मिल रही है।
वर्तमान में ये डिस्काउंट गुजरात के अलावा देश के विभिन्न शहरों में दिया जा रहा है जिसमें, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में मिल रहा है। लेकिन लेकिन ओकिनावा कंपनी जल्द ही इसको देश के प्रमुख राज्यों में लागू करने वाली है।
आज हम ओकिनावा के Okinawa i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का प्रीमियम प्रोडक्ट है जिसपर 37 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। इस स्कूटर की कीमत में कटौती के बाद इसकी नई कीमत 99,708 रुपये है जो FAME ।।सब्सिडी मिलने से पहले 1,36,708 रुपये हुआ करती थी।
अगर आप इस स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो खरीदने से पहले यहां जान लीजिए इस स्कूटर की ड्राइविंग रेंज, फीचर्स, बैटरी और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारी। ओकिनावा i-Praise Plus में 1000W की मोटर दी गई है जो एक BLDC मोटर है। ये मोटर 2.5kW की पावर जनरेट कर सकती है।
इस मोटर से साथ कंपनी ने दिया है 2.9kWh का लिथियम-आयन बैटरी पैक। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 140 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज दे सकती है। जिसके साथ आपको मिलेगी 75 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड। (ये भी पढ़ें– पेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)
कंपनी ने इस स्कूटर में तीन पावर मोड दिए हैं जिसमें पहला मोड ईको, दूसरा मोड स्टैंडर्ड और तीसरा मोड टर्बो है। इस स्कूटर की बैटरी को फुल चार्ज होने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है। कंपनी ने इस स्कूटर को इस डिजाइन के साथ लॉन्च किया है जिसको कम हाइट वाले लोग भी आसानी से चला सकते हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर को तीन आकर्षक रंगों में मार्केट में उतारा है।जिसमें पहला रंग ग्लॉसी रेड, दूसरा ग्लॉसी गोल्डन ब्लैक औ तीसरा ग्लॉसी सिल्वर ब्लैक है। इस स्कूटर की मार्केट की बात करें तो ये कीमत और माइलेज के मामले में ओकिनावा आइप्रेस प्लस स्कूटर टीवीएस के आईक्यूब और बजाज के चेतक को टक्कर देता है।
आपको बताते चलें की ओकिनावा कंपनी के दूसरे स्कूटर भी कम कीमत में अच्छी रेंज देने वाले हैं जिसमें ओकिनावा प्रेज प्रो, ओकिनावा रिज, ओकिनावा आर 30, ओकिनावा ड्यूल, ओकिनावा लाइट, का नाम शामिल है।