देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार भी अब पेट्रोल वाहनों की तरह बढ़ता जा रहा है जिसमें बड़ी कंपनियों सहित नए स्टार्टअप भी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रहे हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं गुरुग्राम स्थित ओकिना कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa IPraise Plus के बारे में जो कम बजट में लंबी माइलेज और आकर्षक डिजाइन के साथ बनाया गया है।

अगर आप इस स्कटूर को खरीदना चाहते हैं वो कंपनी का आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस स्कूटर की प्री बुकिंग कर सकते हैं।

कंपनी ने इस स्कूटर को प्री बुक करने के लिए 2 हजार रुपये का टोकन अमाउंट तय किया है जो पूरी तरह से रिफंडेबल अमाउंट है यानी की अगर आप अपनी बुकिंग कैंसिल करते हैं तो कंपनी आपकी पेमेंट वापस कर देगी।

स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3.3 kWh वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जो कि डिटैचेबल बैटरी पैक है।
इस बैटरी के साथ कंपनी ने 1000 वाट की बीएलडीसी मोटर दी है जो 2500 वाट का अधिकतम पावर जनरेट कर सकती है।

बैटरी की चार्जिंग को लेकर दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे का समय लेती है और कंपनी इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी और मोटर पर 3 साल या 30,000 किलोमीटर का वारंटी प्लान भी दे रही है।

बात करें इस स्कूटर की रेंज और स्पीड के बारे में तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 139 किलोमीटर तक चलता है जिसके साथ 58 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट व्हील में डिस्क और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है जिसके साथ इलेक्ट्रिक असिस्टेंट ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया है जिसके साथ रियर में डबल सोकर विद डुअल टेक्नोलॉजी को लगाया गया है।

स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इस इसी सीट हाईट 800 एमएम की दी गई है जिसके साथ 175 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है।

ओकिनावा आई प्रेज प्लस स्कूटर की शुरुआती कीमत 105,990 रुपये है जो केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी FAME ।। और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद काफी कम हो जाती है।