देश में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड में सबसे ज्यादा मांग इलेक्ट्रिक स्कूटर की है जिसमें अब पर्सनल यूज के अलावा सामान की डिलीवरी करने वाली कंपनियां भी इन इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने में दिलचस्पी दिखाने लगी हैं।

अगर आप भी किसी भी तरह के सामान की डिलिवरी का काम करते हैं तो यहां जान लें डिलीवरी के काम को बखूबी अंजाम देने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जो कम कीमत में देता है लंबी रेंज।

यहां यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी ओकिनावा के इलेक्ट्रिक स्कूटर ओकिनावा डुअल के बारे में जो एक दमदार हैवी ड्यूटी स्कूटर है।

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48 V, 55 Ah क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी पैक के साथ कंपनी ने दी है बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर जो 250 वाट पावर की है और इस बैटरी पर कंपनी तीन साल की वारंटी दे रही है।

ओकिनावा डुअल की बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 120 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 25 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है जो कि एक असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम है जो रिजेनरेटिव तकनीक के साथ आता है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

खराब सड़कों पर भी आरामदायक सफर के लिए इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ रियर में डुअल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रोलिक शोकर सिस्टम दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इस स्कूटर की मोटर पर कंपनी 3 साल या 30,000 किलोमीटर की वारंटी दे रही है जिसके साथ इसकी बैटरी पर भी 3 साल की वारंटी दी जा रही है।

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी के साथ डीआरएल फंक्शन, यूनिक डिजाइन वाले एलईडी विंकर्स, स्टाइलिश और हल्के वजन वाले एल्युमीनियम अलॉय व्हील, जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 82,995 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ मार्केट में उतारा है जिसे 2 हजार रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक किया जा सकता है। कमर्शियल सेक्टर में यूज होने वाले इस स्कूटर का सीधा मुकाबला टीवीएस एक्सएल 100 हेवी ड्यूटी के साथ होता है।