भारत में इलेक्ट्रिक वाहन सीमित संख्या में मौजूद हैं। बावजूद इसके लोग इन्हें जमकर खरीद रहे हैं। जनवरी 2020 में एमजी मोटर्स ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार ZS EV को लॉन्च किया था। जिसकी शुरुआती कीमत 20.88 लाख रुपये रखी गई है। बता दें, कंपनी 20 मार्च तक इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की 400 से अधिक यूनिट बेचने में सफल रही और अब तक 3,000 से अधिक बुकिंग प्राप्त कर चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक इस एसयूवी की बिक्री संख्या कार निर्माता की अपेक्षाओं से ज्यादा आगे निकल गई हैं। हालांकि कार की बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अब इस वर्ष के अंत तक 3,000 से 4,000 यूनिट बेचने का लक्ष्य रख रही है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह ZS EV वर्तमान में केवल चुनिंदा 5 शहरों (दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, अहमदाबाद और बेंगलुरु) में उपलब्ध है। वहीं एमजी चंडीगढ़ और चेन्नई सहित अन्य शहरों से भी प्री-बुकिंग प्राप्त कर रहा है।

MG ZS इलेक्ट्रिक में 44.5 kWh की बैटरी दी गई है, जो 142 ps की पावर और 353nm का टार्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक SUV को FWD (फ्रंट-व्हील-ड्राइव) सिस्टम और सिंगल-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। वहीं यह एक फुल चार्ज पर 340 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। स्पीड की बात करें तो यह एसयूवी सिर्फ 8.5 सेकंड में स्टैंडस्टिल से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है।

चार्जिंग के लिए इसमें 50kW का डीसी फास्ट चार्जर और एक 7.4kW एसी होम चार्जर मिलता है, जिसमें इसे फास्ट चार्जर के माध्यम से लगभग 50 मिनट में 80% तक चार्ज किया जा सकता है, वहीं इसे सामान्य चार्जर से 6 से 8 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। एमजी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी दो वेरिएंट्स एक्साइट और एक्सक्लूसिव में उपलब्ध है। जिनकी कीमत क्रमशः 20.88 लाख रुपये और 23.58 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर फोल्डिंग और हीटेड ORVM, डुअल-पैन पैनोरमिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, लेदर सीट्स, सिल्वर फिनिश्ड रूफ रेल्स, 6-वे एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, आई-स्मार्ट EV 2.0 कनेक्टेड कार फीचर्स और 6-स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते हैं। बता दें, MG ZS EV भारत में Hyundai Kona इलेक्ट्रिक की प्रमुख प्रतिद्वंदी है। बता दें, हुंडई कोना की कीमत 23.71 से शुरू होकर 23.91 लाख रुपये तक जाती है। Hyundai Kona बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई, कोचीन, नई दिल्ली, पुणे, गुड़गांव, चंडीगढ़, कोलकाता और लखनऊ में ब्रिकी के लिए उपलब्ध है।