MG eZS  Electric SUV: ब्रिटिश वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर MG Hector को लांच किया था। कंपनी इसकी कीमत महज 12.18 लाख रुपये तय की है। अब कंपनी अपने दूसरे वाहन के तौर पर नई MG eZS इलेक्ट्रिक एसयूवी लांच करने जा रही है।

शुरुआत में ही कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वो हर 6 महीने में एक नए व्हीकल को बाजार में उतारेंगे। इस हिसाब से इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को आगामी दिसंबर महीने में लांच किया जा सकता है। कंपनी शुरुआती दौर में इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को दिल्ली एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बैंगलुरू और अहमदाबाद सहित 5 शहरों में बिक्री के लिए उतारेगी।

इसके अलावा ग्राहकों की तरफ से मिलने वाली प्रतिक्रिया के अनुसार इसे देश के अन्य शहरों में भी लांच किया जाएगा। ये नई इलेक्ट्रिक एसयूवी MG eZS को मिड साइज सेग्मेंट में पेश किया जाएगा और ये एसयूवी सिंगल चार्ज में 300 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम होगी। कंपनी इस एसयूवी को लांच करने के साथ ही अपने उन सभी 5 शहरों के डीलरशिप पर चार्जिंग प्वाइंट उपलब्घ कराएगी।

डीलरशिप पर जो चार्जिंग प्वाइंट लगाए जाएंगे वो यूरोपियन CCS और जापानी CHAdeMO चार्जिंग स्टैंडर्ड पर आधारित होंगे। इसके अलावा कंपनी देश में हर जगह चार्जिंग प्वाइंट लगाने की योजना पर भी काम कर रही है। इस एसयूवी को आप अपने घर पर भी आसानी से चार्ज कर सकेंगे।

कंपनी इस नई इलेक्ट्रिक एसयूवी को सीकेडी यानी की कम्पलीट नॉक डाउन यूनिट के तौर पर भारतीय बाजार में ला रही है। ताकि इसकी कीमत को कम से कम रखा जा सके। जानकारों का मानना है कि इसकी कीमत तकरीबन 25 लाख रुपये तक होगी। लांच होने के बाद इस एसयूवी की सबसे निकट्तम प्रतिद्वं​दी Hyundai Kona होगी, जिसे आगामी 09 जुलाई को आधिकारि​क तौर पर लांच किया जाएगा।