Euro NCAP ने 2019 के अपने अंतिम दौर के क्रैश टेस्ट के परिणामों की घोषणा कर दी है। इस टेस्ट में Audi Q8, Ford Puma, MG ZS EV जैसी गाड़ियां शामिल थी। इस क्रैश टेस्ट में MG Motors की इलेक्ट्रिक कार ZS कां 5 स्टार रेटिंग दी गई ।

Euro NCAP में दी गई रेटिंग ZS EV के दोनों वेरिएंट Excite और Exclusive पर लागू होती है। MG मोटर्स की ZS EV यूके और यूरोपीय मार्केट में 44.5kWh यूनिट बैटरी पैक के आती है। ZS EV पर एडल्ट प्रोटेक्शन पर रेटिंग 90 प्रतिशत रही।

इसके साथ ही चाइल्ड प्रोटेक्शन पर इसकी रेटिंग 85 प्रतिशत थी। असुरक्षित सड़कों पर उपयोग करने के लिए कार को 64 प्रतिशत रेटिंग हासिल हुई और सुरक्षा के माध्यम से इस कार ने 70 प्रतिशत स्कोर किया।

जिस कार का क्रैश टेस्ट में परिक्षण किया गया उसमें छह एयरबैग, सीटबेल्ट प्रीटेनर, स्पीड असिस्ट, लेन असिस्ट और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB) आदि शामिल थे। हालांकि भारत में जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा वो AEB या लेन असिस्ट सिस्टम से लैस नहीं होगा।

MG ने भारत में ZS EV का खुलासा पहले ही कर दिया है, जो IP67 रेटिंग के साथ 44.5kWh लिक्विड-कूल्ड लिथियम आयन बैटरी के साथ आएगी। बता दें, 2020 के शुरुआत से एमजी ZS EV को केवल पांच शहरों दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, हैदराबाद, बेंगलुरु और अहमदाबाद में बेचा जाएगा। वहीं मार्केट में लॉन्च होने के बाद इस कार का मुकाबला हुंडई की अपकमिंग कार Kona Ev से होगा।