देश में जिन कारों की सबसे ज्यादा डिमांड है उसमें हैचबैक सेगमेंट की कार टॉप पर रहती हैं। जिसकी वजह है इनकी कम कीमत और ज्यादा माइलेज के साथ दमदार फीचर्स।

अगर आप भी एक कम कीमत वाली हैचबैक लेने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए उस कार की पूरी डिटेल जो स्पोर्टी डिजाइन के साथ माइलेज और दमदार फीचर्स देती है वो भी कम बजट के अंदर।

यहां हम बात कर रहे हैं मारुति स्विफ्ट की जो अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है। इस कार ने अपने स्पोर्टी लुक के चलते मध्यवर्ग के बीच काफी मजबूत पकड़ बना रखी है।

अगर आप भी इस कार को पसंद करते हैं तो यहां जान सकते हैं इसकी कीमत, माइलेज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।

मारुति स्विफ्ट की यूएसपी है इसका स्पोर्टी डिजाइन। कंपनी ने इस कार के 9 वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। इस हैचबैक में कंपनी ने 1.2 लीटर क्षमता वाला 1197 सीसी का इंजन दिया है।

चार सिलेंडर वाला ये इंजन 88.5 बीएचपी की अधिकतम पावर और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया है।

स्विफ्ट में कंपनी ने 368 लीटर का बूट स्पेस दिया है। जिसके साथ 37.0 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है जो लंबी यात्राओं के लिए काफी अच्छा साबित होता है।

(ये भी पढ़ें6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम यानी एबीएस, एयर कंडीशन फ्रंट सीट पर ड्युल एयरबैग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट्स अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कार का माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्विफ्ट 23.2 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है जो ARAI द्वारा प्रमाणित है।

(ये भी पढ़ेंभारत की टॉप 5 CNG कार जो दिलाएंगी पेट्रोल के बढ़ते दाम से आजादी)  

लेकिन यही माइलेज डीजल इंजन पर 28.4 किलोमीटर की हो जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.81 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 8.56 लाख रुपये हो जाती है।

इस कार के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पीड अलार्म, चाइल्ड सीट एंकर पॉइंट्स, सीट बेल्ट रिमाइंडर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स यानी ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, इंजन इमोबिलाइजर, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक, चाइल्ड सेफ्टी लॉक जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं।

स्विफ्ट के वजन और लंबाई चौड़ाई की बात करें तो इस कार का कुल वजन 879 किलोग्राम है। जिसमें इसकी लंबाई 3845 एमएम, चौड़ाई 1735 एमएम, ऊंचाई 1530 एमएम और इसका व्हीलबेस 2450 एमएम का है।