भारत में लॉकडाउन को दो महीनें का समय पूरा हो चुका है, हालांकि अब कई वाहन निर्माता कंपनियों को अपने प्लांट और डीलरशिप को फिर से शुरु करने की अनुमति भी दे दी गई है। अगर आप नई कार लेना चाहते हैं और आपका बजट आपके आड़े आ रहा है, तो मारुति ने एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर वाहनों पर 100 प्रतिशत लोन की सुविधा मुहैया करा रही है। यानी अब आपको कार खरीदने के लिए मोटी रकम अदा करने की जरूरत नहीं है।

मारुति HDFC और ICICI बैंको के सहयोग से महज 899 रुपये की मासिक किस्त पर भी लोन मुहैया करा रही है , इसक अलावा इस योजना में हर तीन महीनें बाद ईएमआई कम करने का भी विकल्प दिया गया है। अगर आप इस सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यह सुविधा मारुति के सभी 3,000 से ज्यादा ऑउटलेट्स और ICICI बैंक के 5,380 ब्रांच पर उपलब्ध है। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि यह स्कीम मारुति सुजुकी के चुनिंदा मॉडलों पर उपलब्ध है। जो मई महीने से शुरू हो रही है।

मारुति बैंको के सहयोग से बलून EMI स्कीम का भी विकल्प दे रही है, जिसके तहत आपको प्रति 1 लाख रुपये के लोन अमाउंट पर 1,797 रुपये की EMI देनी होगी। ग्राहकों को यह मासिक किश्त लोन अमाउंट के एक चौथाई तक पूरा होने तक देना होगा। कंपनी द्वारा जारी किए गए बयान में बताया गया है कि यह योजना उन ग्राहकों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है जो लोन की लंबी अवधि के दौरान कम EMI पसंद करते हैं।

बता दें, भारत में वर्तमान में जो हालात हैं, इसमें वाहनों की ब्रिकी होना मुश्किल काम हैं, कोरोना वायरस का खतरा लगातार लोागें की जान का दुश्मन बना हुआ है। वहीं सरकार कोरोना और आर्थिक व्यवस्था में फंस कर रह गई है, और अब 8 जून से कई इलाकों में अनलॉक शुरू कर रही है।