कार सेक्टर के सेडान सेगमेंट में मिड रेंज से लेकर हाई रेंज तक की सेडान कार मौजूद हैं जिन्हें केबिन स्पेस, फीचर्स और आकर्षक डिजाइन के लिए पसंद किया जाता है। इस सेडान सेगमेंट में प्रमुख तौर पर मारुति, टाटा, हुंडई और होंडा जैसी कंपनियों की कार मिलती है।

अगर आप भी कम से कम बजट में एक बढ़िया सेडान कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इस सेगमेंट की दो पॉपुलर कारों की पूरी डिटेल जो आपके कम बजट में फिट हो सकती हैं।

सेडान कार कंपेयर के लिए आज हमारे पास है मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत से लेकर इनके फीचर्स और माइलेज तक की पूरी डिटेल।

Maruti Dzire:  मारुति डिजायर अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान है जिसे इसकी कीमत और केबिन स्पेस के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी ने इस सेडान के चार ट्रिम्स बाजार में उतारे हैं।

Maruti Dzire Engine and Transmission: कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 113 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Dzire Mileage: मारुति डिजायर की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सेडान 23.26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Maruti Dzire Price: मारुति डिजायर की शुरुआती कीमत 6.24 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 9.18 लाख रुपये हो जाती है।

Hyundai Aura: कम कीमत मे कौन सी सेडान है ज्यादा बेहतर विकल्प, पढ़ें कंपेयर रिपोर्ट हुंडई ऑरा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग सेडान है जिसे इसके डिजाइन और फीचर्स के लिए पसंद किया जाता है। कंपनी इस सेडान के अब तक छह वेरिएंट मार्केट में उतार चुकी है।

Hyundai Aura Engine and Transmission: हुंडई ऑरा के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इसमें 1197 सीसी का 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 83 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

Hyundai Aura Mileage: माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये हुंडई ऑरा 21 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।

Hyundai Aura: हुंडई ऑरा की शुरुआती कीमत 6.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 8.87 लाख रुपये हो जाती है।