कार कंपनियों की बात हो और महिंद्रा का जिक्र न हो, ये नामुमकिन सा लगता है। महिंद्रा की स्कॉर्पियो हो या बोलेरो, हर गाड़ियों की डिमांड रहती है। इन्हीं में से एक गाड़ी Mahindra KUV100 NXT है।
कीमत के बारे में: Mahindra KUV100 NXT कार के बेस वेरिएंट की कीमत 6 लाख रुपये से भी कम है। महिंद्रा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में KUV100 NXT के पेट्रोल वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 5 लाख 87 हजार रुपये है। ये कीमत K2+ 6 Str NXT BS65 वेरिएंट की है। वहीं, टॉप मॉडल की बात करें तो कीमत 7 लाख 49 हजार रुपये के करीब है।
लोन का गणित: अगर आप इस कार को खरीदने के लिए फाइनेंस कराना चाहते हैं तो इसकी भी सुविधा मिलती है। महिंद्रा की वेबसाइट पर दिए गए ईएमआई कैल्कुलेटर के मुताबिक लोन की रकम 6 लाख रुपये होने की स्थिति में 10 हजार रुपये के करीब ईएमआई होगी। ये ईएमआई 10 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से पड़ती है। ईएमआई की ये रकम 7 साल तक की अवधि के लिए होगी।
लोन की ईएमआई डाउनपेमेंट पर भी तय करती है। डाउनपेमेंट अगर आप ज्यादा देते हैं तो आपकी ईएमआई कम हो जाएगी। वहीं, लोन चुकाने की अधिकतम अवधि 7 साल जरूर है लेकिन इसे कम भी करा सकते हैं। हालांकि, इस दौरान ईएमआई का बोझ थोड़ बढ़ जाएगा लेकिन इतना जरूर है कि अवधि कम होने की राहत मिलेगी।
इस कार को आप एक्सचेंज के जरिए भी कम कीमत में ले सकते हैं। महिंद्रा की वेबसाइट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के X-mart पर अपनी पुरानी कार को एक्सचेंज करा सकते हैं।
KUV100 NXT के बारे में: यह फोर व्हीलर गाड़ी चार वेरिएंट के2, के4, के6 और के8 में उपलब्ध है। फीचर्स की बात करें तो हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एबीएस के साथ ईबीडी, स्पीड सेंसिंग ऑटोमैटिक डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, हैलोजन टाइप लाइट, लो फ्यूल वार्निंग, डोर अजार वार्निंग जैसे फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर बीएस6 एमफाल्कन जी80 पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह कार 82 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।