देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड को देखते हुए तमाम वाहन निर्माता कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर रही है जो कम बजट में लंबी ड्राइविंग रेंज देते हैं।
बाजार में मौजूद इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबी रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Komaki Xone इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो किफायती कीमत पर हाइटेक फीचर्स के साथ लंबी रेंज भी देता है।
कोमारी एक्स वन को कंपनी ने युवाओं की पसंद और नई तकनीक को ध्यान में रखते हुए हाइटेक फीचर्स वाला बनाया है इस स्कूटर की बैटरी और चार्जिंग की बात करें तो कंपनी ने इसमें 60 V, 20-30 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ हब मोटर दी गई है। यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने में 6 से 8 घंटे का समय लेती है।
इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 90 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है।
इस कोमाकी एक्स वन के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।
स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो इसके फ्रंट में टेलिस्कॉप शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन और रियर में हाइड्रॉलिक शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया है।
स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें मल्टीपल सेंसर, सेल्फ डायगनोसिस, अपडेटेबल फीचर्स, विविड स्मार्ट डैशबोर्ड, एसबीएस सिस्टम, इमरजेंसी रिपेयर स्विच, बीआईएस व्हील एनहांस स्टेबिलिटी, एंटी थेफ्ट अलार्म और अलॉय व्हील जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
इसके अलावा स्कूटर में डिजिटल क्लॉक, डिजिटल कंसोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल डैशबोर्ड डिस्प्ले, बैटरी के अलावा हैलमेट रखने का स्पेस, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लंबाई 1840 एमएम, हाईट 1110 एमएम और चौड़ाई 720 एमएम की दी गई है, स्कूटर की हेडलाइट और टेल लाइट को एलईडी के साथ नए डिजाइन में बनाया गया है।
स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 45 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) के साथ मार्केट में उतारा है।
लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME।। सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद इसकी कीमत और कम हो सकती है।