इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज मौजूदा समय में पेट्रोल वाले स्कूटर की तरह बड़ी हो चुकी है जो कुछ समय बाद और विशाल हो जाएगी। अगर आप भी बाजार में मौजूद विकल्पों में से अपने लिए एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो यहां जान लें कम कीमत में लंबी रेंज देने वाले इस स्कूटर की पूरी डिटेल।

यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी कोमाकी के इलेक्ट्रिक स्कूटर कोमाकी एसई के बारे मे। कंपनी ने इस स्कूटर को युवाओं को ध्यान में रखते हुए स्पोर्टी लुक के साथ लंबी रेंज वाला बनाया है जिसमें प्रीमियम फीचर को जोड़ा गया है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें लिथियम आयन वाली बैटरी को जोड़ा है। इसकी स्पीड और रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 140 किलोमीटर तक की रेंज देता है।

इस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। जिसके साथ ट्यूबलेस टायर और आकर्षक डिजाइन वाले अलॉय व्हील दिए गए हैं जो स्कूटर के स्पोर्टी लुक को और बढ़ा देते हैं।

स्कूटर में एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप को जोड़ा गया है जो स्कूटर को और किफायती बनाते हैं। स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी है जिससे आप कॉल, मैसेज, और नेविगेशन जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

इसके अलावा स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, डिजिटल डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

कोमाकी के इस स्पोर्टी डिजाइन और फीचर्स वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने इसे 96 हजार रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) के साथ उतारा है।

कोमाकी एसई की यह शुरुआती कीमत इंश्योरेंस और दूसरे खर्च मिलाने के बाद 96 हजार रुपये तक पहुंच जाती है। लेकिन केंद्र सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली FAME।। सब्सिडी के बाद इस स्कूटर की कीमत काफी कम हो जाती है।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या कोमाकी के नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इसे खरीद सकते हैं।