Kia Sonet : दक्षिण कोरिया की वाहन निर्माता कंपनी किआ मोटर्स ने 2020 ऑटो एक्सपो में भारत में अपने फ्यूचर गाड़ियों की झलक दिखाई है। जिसमें कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी Kia Sonet को पहली बार इस मोटर शो में पेश किया है। जो भारत में सब 4 मीटर सेगमेंट की कार Hyundai Venue और Maruti Brezza की प्रमुख प्रतिद्वंदी होगी।
2020 ऑटो एक्सपो में पेश की गई कार Sonet पर नजर डालें तो इसे हुंडई वेन्यू से अलग बनाने के लिए काफी प्रयास किए गए हैं। इसके फ्रंट में कंपनी की सिग्नेचर ‘टाइगर नोज़’ ग्रिल के साथ एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं। वहीं इस कार की साइड प्रोफाइल से यह मिनी-लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट जैसी लग रही है। वहीं इस कार में दिए गए फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल, छोटे आउटसाइड मिरर, और बड़े 18-इंच के व्हील इस कार के प्रोडक्शन मॉडल में शायद देखने को ना मिलें। लेकिन Sonet का कॉन्सेप्ट वर्जन 90 प्रतिशत तक इसके प्रोडक्शन स्पेक से मेल खा सकता है।
फिलहाल कंपनी ने इस कार की लांचिंग को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है, लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है। किआ मोटर्स न सिर्फ स्टाइल में बल्कि इस कार को पूरी तरह कॉम्पैक्ट एसयूवी की सुविधाओं से लैस करेगी। जिसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (जो सेल्टॉस में भी दिया गया है।) यूवीओ कनेक्ट कनेक्टेड कार तकनीक और बोस से प्रीमियम साउंड सिस्टम के साथ आएगा।
कंपनी इस एसयूवी में Hyundai Venue में मिलने वाले 1.2 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड और 1.0 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर सकती है। जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और iMT का भी विकल्प दिया जाएगा। बता दें, iMT को नए ड्राइवरों के लिए मैन्युअल कार ड्राइविंग को आसान बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। यह गियर को शिफ्ट करते समय क्लच का उपयोग करने की आवश्यकता को हटा देता है। बता दें, किआ सोनट के डीजल वैरिएंट में भी 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प दिया जाएगा।