Kia Seltos Price, Features & Mileage: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors भारतीय बाजार में अपनी पहले वाहन के तौर पर नई एसयूवी Kia Seltos को आगामी 22 अगस्त को आधिकारिक तौर पर लांच करने जा रही है। इस एसयूवी का रोड टेस्ट भी शुरू किया जा चुका है और इसे डीलरशिप तक पहुंचाया जा रहा है। Kia Seltos के लांच से पहले ही इससे जुड़ी कुछ खास बातें सामने आई हैं। तो आइये जानते हैं उन जरूरी बातों को —
1. Kia Seltos का इंजन: नई एसयूवी Kia Seltos को कंपनी तीन अलग अलग इंजन विकल्प और 4 ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लांच करेगी। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन को शामिल किया गया है। पेट्रोल वर्जन की बात करें हो ये 1.4 लीटर T-GDI और 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में उतारी जाएगी। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 CRDI डीजल इंजन का प्रयोग किया है। इसका GDI पेट्रोल वैरिएंट 140PS की पावर, 1.5 लीटर वाला पेट्रोल वैरिएंट 115PS की पावर और CRDI डीजल वैरिएंट 115PS की पावर जेनरेट करता है। ये एसयूवी 6-स्पीड मैनुअल और 7-डुअल क्लच ट्रांसमिशन ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ बाजार में उपल्बध होगी।
2. स्पीड और माइलेज: Kia Seltos का सबसे पावरफुल वैरिएंट इसका टर्बो पेट्रोल इंजन वैरिएंट है। जो कि 140PS की पावर और 242Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये वैरिएंट महज 9.7 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। वहीं अन्य दो वैरिएंट तकरीबन 11.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ते हैं। माइलजे की बात करें तो इसका पेट्रोल वैरिएंट 16.1 से लेकर 16.8 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है। वहीं डीजल वैरिएंट 18.0 से लेकर 21.01 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देता है।
3. कनेक्टेड फीचर्स: Kia Seltos में कंपनी ने बेहतरीन कनेक्टेड फीचर्स को भी शामिल किया है। हालांकि ये देश की पहली कनेक्टेड एसयूवी नहीं है, इससे पहले हुंडई वेन्यू और एमजी हेक्टर में पहले ही इस तकनीक का प्रयोग किया जा चुका है। इस एसयूवी में कंपनी ने
UVO कनेक्ट तकनीक का प्रयोग किया है जो कि 37 कनेक्टेड फीचर्स के साथ आता है। इनकों 5 हिस्सों में बांटा गया है जिसमें नेविगेशन, सेफ्टी एंड सिक्योरिटी, व्हीकल मैनेजमेंट, रिमोट कंट्रोल और सुविधा को ध्यान में रखा गया है। इस एसयूवी के लिए कंपनी ने Vodafone को अपना पार्टनर बनाया है इसके अलावा क्लाउड सर्वर के लिए Amazon भी बतौर पार्टनर शामिल है।
4. साउंड सिस्टम: इस एसयूवी में कंपनी ने मशहूर Bose कंपनी का साउंड सिस्टम शामिल किया है। जो कि इससे पहले सेग्मेंट में किसी अन्य एसयूवी में प्रयोग नहीं किया गया था। इसमें 400W के 8 स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा इसके डैशबोर्ड में एक सेंटर स्पीकर भी लगाया गया है जो कि दो ट्वीटर्स के साथ आते हैं। दरवाजों और एसयूवी के पिछले हिस्से में 8.0 इंच का शानदार सबवूफर भी दिया गया है जो कि आपके यात्रा को संगीतमय बनाते हैं।
5. कीमत: हालांकि लांच से पहले इस एसयूवी की कीमत के बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है। लेकिन हाल ही में कंपनी ने अपनी इस एसयूवी को दक्षिण कोरिया में लांच किया है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे 9.5 लाख रुपये से लेकर 11.5 लाख रुपये के बीच में लांच कर सकती है।