Kia Seltos Sales in November: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर Kia Seltos को लांच किया था। कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत महज 9.69 लाख रुपये तय की है। लांच होते ही ये एसयूवी सेग्मेंट में लगातार दूसरे महीने टॉप पोजिशन पर पहुंच गई। बीते नवंबर महीने में कंपनी ने Kia Seltos के 14,005 यूनिट्स की बिक्री की है।

जानकारी के अनुसार अब तक कंपनी ने Kia Seltos के 86,840 यूनिट्स की बुकिंग की है और 40,000 यूनिट्स की डिलीवरी की जा चुकी है। बहुत जल्द ही ये एसयूवी लाख का आंकड़ा पार करने वाली है। कंपनी द्वारा साझा जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा ग्राहकों ने इस एसयूवी के पेट्रोल DCT वैरिंएट और डीजल ऑटो वैरिएंट का चुनाव किया है।

इस एसयूवी की शानदार सफलता के साथ ही Kia Motors बिक्री के मामले में बीते नवंबर महीने में देश की चौथी सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी बन चुकी है। बीते महीने अक्टूबर में बिक्री के मामले में कंपनी पांचवे पायदान पर थी। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन के साथ बाजार में उपलब्ध है। इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये से लेकर 16.99 लाख रुपये तक है। खबर है कि कंपनी जनवरी महीने में इस एसयूवी की कीमत बढ़ाने वाली है।

इन वजहों से हुई लोकप्रिय: Kia Seltos में कंपनी ने कमाल के फीचर्स को शामिल किया है। इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, बॉस का साउंड सिस्टम, हैड-अप डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एयर प्यूरिफायर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट और रियर एसी वेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

इसके अलावा इसके टॉप वैरिएंट में 6 एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), हिल असिस्ट कंट्रोल (HAC), व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट (VSM), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) जैसे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं। इसके इंटीरियर में कंपनी ने एम्बीएंट लाइटिंग प्रयेाग किया है जो कि इसके केबिन को आकर्षक बनाता है। सामान्य तौर पर इसका पेट्रोल वर्जन 16 किलोमीटर और डीजल वर्जन 20 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करती है।