दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किया ने भारत में अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक नई फाइनेंस स्कीम की शुरुआत की है। जिसके लिए कंपनी ने निजी बैंक आईसीआईसीआई के साथ एक समझौता किया है। इस योजना को कंपनी ने पीस ऑफ माइंड का नाम दिया है।
कंपनी की ये पीस ऑफ माइंड फाइनेंस स्कीम को सेल्टोस और सोनेट मॉडल पर लागू किया गया है। इन दोनों कारों को खरीदने पर ग्राहकों के सामने आईसीआईसीआई बैंक द्वार दिए जा रहे ऑफर के तहत फ्लेक्सिबल ईएमआई स्कीम का ऑप्शन चुन सकते हैं।
किया मोटर्स के इस फाइनेंस ऑफर के तहत कार खरीदने के शुरुआती 6 महीने के लिए कार के कुल लोन पर 767 रुपये प्रति लाख की ईजी ईएमआई का विकल्प शामिल है। दूसरे विकल्प के लिए इसमें छह महीनों के लिए 13,999 रुपये की ईएमआई का फायदा मिलेगा। लेकिन इसके बाद बची किस्तों का भुगतान बैंक द्वारा निर्धारित ईएमआई द्वारा ही किया जाएगा।
किया मोटर्स और आईसीआईसीआई बैंक द्वारा शुरू की गई इस फाइनेंस स्कीम में ग्राहक कार की एक्स शोरूम कीमत का 100 प्रतिशत लोन हासिल कर सकते हैं।
ऑफर जानने के बाद अगर आप इन दोनों में से कोई कार खरीदना चाहते हैं तो यहां जानें इन दोनों कारों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल। ताकि आप अपने लिए सही विकल्प चुन सकें।
Kia Seltos: किया मोटर्स की चुनिंदा कारों में सेल्टोस कार कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी है। जिसको कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसके साथ पेट्रोल और और डीजल इंजन के तीन विकल्प रखे गए हैं। (ये भी पढ़ें– 6 लाख के बजट में आने वाली टॉप 3 प्रीमियम हैचबैक, जो देती हैं 28 kmpl का माइलेज)
इस कार के पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो इसका पहला इंजन 1.5 लीटर वाला 1353 सीसी का है। यह इंजन 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकती है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6 स्पीड वाला मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6 स्पीड वाले आईएमटी गियरबॉक्स का विकल्प भी दिया गया है।
इस कार के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। जिसके साथ 360 डिग्री कैमरा, हैड अप डिस्पले, बॉस का साउंड सिस्टम, सनरूफ, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, के साथ कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
इस कार की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 16.1 किलोमीटर से लेकर 20.8 किलोमीटर प्रति किलोमीटर की माइलेज देती है। इस कार की शुरुआती कीमत 9.95 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 17.65 लाख रुपये हो जाती है।