Kai Motors Sales in February 2020: दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Kia Motors ने बीते साल 2019 के मध्य में भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत की थी। कंपनी ने सबसे पहले बाजार में अपनी नई Kia Seltos को लांच किया था। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने दूसरे वाहन के तौर पर Kia Carnival को पेश किया है। महज 7 महीने और दो कारों के चलते कंपनी ने देश में खासी लोकप्रियता हासिल कर ली है।

इस बात का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बीते फरवरी महीने में Kia Motors ने बिक्री के मामले में Tata और Mahindra जैसे दिग्गज को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते फरवरी महीने में कंपनी ने कुल 15,644 यूनिट्स की बिक्री की है, जिसमें 14,024 यूनिट्स Kia Seltos के और 1,620 यूनिट्स Kia Carnival के शामिल हैं। किया मोटर्स का प्रदर्शन फरवरी 2020 में काफी शानदार रहा है, जहां एक तरफ पैसेंजर वाहनों की बिक्री में 4.4 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है वहीं Kia Motors की बिक्री में बीते जनवरी महीने के मुकाबले 1.3 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई है।

दिग्गज हुए पीछे: बीते फरवरी महीने में पैसेंजर व्हीकल की बिक्री के आंकडों पर गौर करें तो पहले पायदान पर मारुति सुजुकी है, जिसने इस महीने में कुल 1,33,702 वाहनों की बिक्री की है। वहीं दूसरे पायदान पर हुंडई ने कुल 40,010 वाहनों की बिक्री की है। तीसरे पोजिशन पर किया मोटर्स 15,644 वाहनों के साथ मौजूद रही। लेकिन इस महीने में 12,430 वाहनों के साथ टाटा मोटर्स चौथे पायदान पर और 10,756 वाहनों के साथ महिंद्रा पांचवे पोजिशन पर रही है।

सेग्मेंट में मशहूर हुई Kia Seltos: एसयूवी सेग्मेंट में किया मोटर्स की पहली गाड़ी किया सेल्टॉस खासी मशहूर हो रही है। सेल्टॉस वर्तमान में 18 वेरिएंट और दो कैटेगरी Tech-line and GT-line में उपलब्ध है, जिसमें टेक-लाइन में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और एक 1.5-लीटर डीजल मिलता है। वहीं स्पोर्टियर जीटी-लाइन में 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। कंपनी ने जब इस एसयूवी को लांच किया था उस वक्त इसकी कीमत 9.69 लाख रुपये थी वहीं अब इसकी कीमत 9.89 लाख रुपये हो गई है।

Kia Carnival ने प्रीमियम सेग्मेंट में बनाई पकड़: किया मोटर्स ने प्रीमियम एमपीवी सेग्मेंट में अपनी नई किया कॉर्निवाल को पेश किया है। इस MPV को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान बिक्री के लिए लांच किया था। इसकी शुरुआती कीमत भारतीय बाजार में 24.95 रुपये तय की गई है। वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 33.95 लाख रुपये है। इसे कंपनी ने तीन अलग अलग वैरिएंट में पेश किया है। जिसमें प्रीमियम, प्रेस्टीज और लिमोजीन शामिल है।

इतना ही नहीं, ये एमपीवी 7, 8 और 9 सीटों के विकल्प के साथ बाजार में उतारी गई है। Kia Carnival में 2.2 लीटर की क्षमता का VGT डीजल इंजन का प्रयोग किया है, जो कि BS6 मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। ये इंजन 197 bhp की पावर और 440 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 8 स्पीड स्पोर्टमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिया गया है। जो कि एमपीवी के फ्रंट व्हील को पॉवर प्रदान करता है।

आ रही है Kia Sonet: कंपनी अब बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेग्मेंट में भी अपनी पकड़ बनाने को आतुर है। कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी नई Kia Sonet को पेश करने की तैयारी कर रही है। इस एसयूवी के कॉन्सेप्ट वर्जन को बीते ऑटो एक्सपो में भी प्रदर्शित किया गया था। इसका प्रोडक्शन वर्जन सब 4 मीटर का होगा, जो कि बाजार में मौजूद Maruti Brezza को टक्कर देगा। इसमें कंपनी ने एलॉय व्हील, बॉडी कलर डोर हैंडल, यूनिक डिजाइन के टेल लाइट्स और ब्लैक गार्निश पेंट स्कीम का प्रयोग किया है।