Hyundai Car Discount: दक्षिण कोरिया की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai भारत में अपनी बीएस6 गाड़ियों की सेल को बढ़ाने के लिए अपनी व्हीकल लाइनआप पर भारी डिस्काउंट दे रही है। जिसमें कंपनी की कॉम्पेक्ट सेडान Aura और कॉम्पेक्ट एसयूवी Venue को छोड़कर सभी गाड़ियां शामिल हैं। आइए बताते हैं आप कौन सी कार खरीदने पर कितना लाभ उठा सकते हैं।
Hyundai Elantra: हुंडई एलांट्रा को कंपनी ने बीते वर्ष अपडेट कर भारत में लॉन्च किया है, जिस पर कंपनी कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट सहित 1.1 लाख रुपये के बेनिफिट्स दे रही है। इस कार में 2.0-लीटर का बीएस6 कंम्पलाइंट पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 152hp का पावर प्रदान करता है। बता दें, Elantra फेसलिफ्ट अभी BS6 डीजल इंजन के साथ उपलब्ध नहीं है।
Hyundai Grand i10: यह कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक कारों में से एक है, कंपनी ने इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का BS4 इंजन प्रयोग किया है। जो कि 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। हुंडई ग्रैंड i10 को खरीदने पर आप 50,000 रुपये तक के डिस्काउंट का लाभ उठा सकते हैं।
Hyundai Santro :सैंट्रा भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध हुंडई की सबसे छोटी कार है, यह भारत में टाटा टियागो और डैटसन गो के साथ मारुति सुजुकी सेलेरियो और वैगनआर को टक्कर देती है। फिलहाल आपको बता दें, इस कार के टॉप वैरिएंट को खरीदने पर आप 45,000 रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं। वहीं इसके बेस मॉडल पर 35,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।
Hyundai i20: हुंडई आई20 पर कंपनी 40,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे ही है। इस कार में BS6 कंम्पलाइंट 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.4-लीटर डीजल इंजन दिया गया है। हालांकि अप्रैल 2020 से इसके डीजल इंजन को कंपनी बंद कर देगी। वहीं नेक्सट जेनेशन हुंडई i20 को जून में लॉन्च किया जा सकता है।
Hyundai Grand i10 Nios: ग्रैंड i10 Nios वर्तमान में केवल बीएस6 पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है, जो 75hp की पावर प्रदान करता है। बता दें, कंपनी ने अभी इसके 1.2-लीटर डीजल यूनिट को नए मानदंडों में अपग्रेड नहीं किया गया है, लेकिन इसे जल्द लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल कंपनी इस कार के पेट्रोल वर्जन पर 30,000 रुपये के बेनिफिट्स दे रही है।