भारत में कार निर्माता कंपनियां अपने ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए लगातार नए ऑफर और डिस्काउंट पेश कर रही हैं। जिसमें नया नाम जुड़ गया है कार निर्माता कंपनी हुंडई का। जो अपनी चुनिंदा कारों पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। जो पूरे अगस्त तक मान्य होगा।
अगर आप भी एक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां जान लीजिए उन कारों की डिटेल के साथ डिस्काउंट की पूरी जानकारी। ताकि आपको अपनी मनपसंद कार खरीदने में किसी तरह की परेशानी न हो।
Hyundai Santro: हुंडई सैंट्रो कंपनी की बेस्ट सेलिंग हैचबैक कार है। जिसके एसा ट्रिम वेरिएंट पर कंपनी 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। जबकि इस कार के दूसरे वेरिएंट पर कंपनी 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है।
इसके अलावा 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इस कार की शुरुआती कीमत 4.77 लाख रुपये है।
Hyundai Grand i10 Nios: हुंडई की ये कार एक स्टाइलिश और प्रीमियम फीचर्स वाली हैचबैक है जिसपर कंपनी 35 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। ये डिस्काउंट कार के टर्बो पेट्रोल इंजन पर ही लागू है।
इसके अलावा इस कार के दूसरे वेरिएंट पर कंपनी 25 हजार रुपये का डिस्काउंट देगी जिसके साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जाएगा। इस कार की शुरुआती कीमत 5.23 लाख रुपये है। (ये भी पढ़ें– टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर जो कम कीमत में देते हैं 200 किलोमीटर तक की लंबी रेंज, देखें पूरी लिस्ट)
Hyundai Aura: हुंडई ऑरा पर दिया जा रहा कैश डिस्काउंट 35 हजार रुपये है जो इस कार के टर्बो पेट्रोल और टर्बो डीजल इंजन वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। इस कार की शुरुआती कीमत 5.97 लाख रुपये है।
Hyundai i20: हुंडई आई20 कंपनी की एक स्पोर्टी लुक वाली कार है जिसपर कंपनी 25 हजार रुपये का डिस्काउंट दे रही है। लेकिन ये डिस्काउंट इस कार के टर्बो पेट्रोल वेरिएंट पर ही उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी इस कार के दूसरे वेरिएंट पर 10 हजार का एक्सचेंज बोनस और 5 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही है। इस कार की शुरुआती कीमत 6.91 लाख रुपये है।
Hyundai Kona: हुंडई कोना कंपनी की एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक कार है। इस पर कंपनी 1.5 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट दे रही है। लेकिन कंपनी का ये बंपर डिस्काउंट इस कार के एमवाई 2020 मॉडल पर ही दिया गया है। इस कार की शुरुआती कीमत 23.75 लाख रुपये है।