Hyundai Motors ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का फेसलिफ्ट (Hyundai Grand i10 Nios facelift) मार्केट में उतार दिया है। लॉन्च होने के बाद ये अपनी कंपनी की सबसे सस्ती कार बन चुकी है जो नए डिजाइन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ आती है।

यहां आप जानेंगे हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस का फेसलिफ्ट (Hyundai Grand i10 Nios facelift) के बेस मॉडल की कीमत, इंजन, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के साथ इसे खरीदने का आसान प्लान जिसमें आप बहुत कम डाउन पेमेंट पर इस कार को घर ले जा सकते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model कीमत क्या है

Hyundai Grand i10 Nios Era जो कि इसका बेस मॉडल है इसकी कीमत 5,68,500 रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली है। ऑन रोड होने पर इस बेस मॉडल की कीमत 6,24,917 रुपये हो जाती है। इस बेस मॉडल की ऑन रोड कीमत के मुताबिक, इसे खरीदने के लिए आपके पास 6.24 लाख रुपये होने चाहिए।

अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम का बजट नहीं है तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान के जरिए आप Hyundai Grand i10 Nios Era को 80 हजार रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model फाइनेंस प्लान

अगर आपके पास 80 हजार रुपये हैं तो फाइनेंस प्लान की जानकारी देने वाले ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 5,81,651 रुपये का लोन जारी कर सकता है।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 80 हजार रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा लोन चुकाने के लिए निर्धारित 5 साल के दौरान हर महीने 12,301 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model के फीचर्स, इंजन और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model माइलेज क्या है

माइलेज को लेकर हुंडई मोटर्स का दावा है कि ये ग्रैंड आई10 पेट्रोल इंजन पर 20.7 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी किट पर 27.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। यह दोनों माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model इंजन और ट्रांसमिशन

हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस फेसलिफ्ट में 1197 सीसी का इंजन दिया गया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलता है। यह इंजन 81.80 बीएचपी की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Hyundai Grand i10 Nios facelift Base Model सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें चार एयरबैग, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओ फिक्स एंकर जैसे फीचर्स को दिया गया है।