CNG Cars की मार्केट में बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी मौजूदा कारों के साथ साथ नई सीएनजी कारों को भी लॉन्च करना शुरू कर दिया है। कार निर्माता कंपनियों द्वारा हैचबैक के अलावा अब सेडान, एमपीवी और एसयूवी में भी सीएनजी किट का विकल्प दिया जाने लगा है।
सीएनजी कारों की मौजूदा रेंज में नया नाम जुड़ने वाला है हुंडई मोटर्स (Hyundai Motors) की बेस्ट सेलिंग एसयूवी हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) का जिसका सीएनजी वेरिएंट कंपनी बहुत जल्द मार्केट में उतारने वाली है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, Hyundai Creta CNG वेरिएंट को पिछले दिनों कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है जिसे देखते हुए जानकारों का मानना है कि हुंडई इस सीएनजी वाली एसयूवी को जल्द जनवरी 2023 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है।
हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG) के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई मोटर्स इस एसयूवी में 1.4 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाने वाली है। यह इंजन 138 बीएचपी की पावर और 242 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है लेकिन सीएनजी किट पर जाने के बाद इस इंजन की पावर और पीक टॉर्क में कमी देखने को मिलेगी। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल का ही विकल्प मिलने की उम्मीद है।
फीचर्स की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG)में वही फीचर्स दिए जाएंगे जो मौजूदा मॉडल में मिलते हैं। इन फीचर्स में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जर, पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, फ्रंट में वेंटिलेटेड सीट्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।
हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG) में सेफ्टी फीचर्स भी मौजूदा वाले ही मिलेंगे जो छह एयरबैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स हैं।
सीएनजी सेगमेंट में उतरने के बाद इस हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG) का मुकाबला टोयोटा हाई राइडर और सीएनजी किट के साथ जल्द लॉन्च होने वाली मारुति ग्रैंड विटारा के साथ होगा।
कीमत के बारे में बात करें तो हुंडई क्रेटा सीएनजी (Hyundai Creta CNG) की कीमत इसके मौजूदा वेरिएंट से 50 से 75 हजार रुपये ज्यादा रहने वाली है।