Sedan Car Segment में आने वाली कारों की डिमांड हैचबैक कारों के बाद सबसे ज्यादा होती है जिसकी वजह है इन कारों कीमत, फीचर्स, माइलेज और डिजाइन। सेडान सेगमेंट में मौजूद लंबी रेंज में हम बात कर रहे हैं हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) के बारे में जो अपनी कंपनी की सबसे कम कीमत वाली पॉपुलर सेडान है।
Hyundai Aura की फुल डिटेल बताने के साथ ही हम आपको इस सेडान को खरीदने का वो आसान प्लान बताने वाले हैं जिसके जरिए आप महज कुछ हजार की डाउन पेमेंट पर इसे घर ले जा सकेंगे।
Hyundai Aura Base Model Price
हुंडई ऑरा बेस मॉडल की कीमत 6,08,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 6,94,529 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, अगर आप इसे कैश पेमेंट पर खरीदते हैं तो आपके पास करीब 7 लाख रुपये होने चाहिए।
मगर यहां बताए जा रहे फाइनेंस प्लान के जरिए आप इस सेडान को खरीदने के लिए आपको महज 70 हजार रुपये की जरूरत पड़ेगी। अब जान लीजिए इस सेडान के साथ फाइनेंस प्लान की डिटेल।
Hyundai Aura Base Model Finance Plan
हुंडई ऑरा को खरीदने के लिए अगर आप 70 हजार रुपये की डाउन पेमेंट के साथ लोन अप्लाई करते हैं तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस सेडान के लिए 6,24,529 रुपये का लोन देगा और इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
लोन अप्रूव हो जाने के बाद आपको 70 हजार रुपये इस सेडान की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और लोन प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद आपको अगले पांच साल तक हर महीने 13,208 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Hyundai Aura Base Model के फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप इस सेडान के इंजन, माइलेज और फीचर्स को भी जान लीजिए।
Hyundai Aura E Engine and Transmission
हुंडई ऑरा में कंपनी ने 1197 सीसी का इंजन दिया गया है। यह इंजन 81.86 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।
Hyundai Aura E mileage
हुंडई ऑरा की ARAI द्वारा प्रमाणित माइलेज के मुताबिक, ये सेडान एक लीटर पेट्रोल पर 20.5 किलोमीटर का माइलेज देती है।
Hyundai Aura Base Model Features
हुंडई ऑरा में कंपनी ने मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, पावर एडजस्टेबल एक्सीटरियर रियर व्यू मिरर, टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।