देश में युवाओं के बीच स्पोर्ट्स बाइक की भारी डिमांड है। जिसको ध्यान में रखते हुए लगभग हर प्रमुख टू-व्हीलर निर्माता कंपनी अपनी स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च कर चुकी है।

अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक को पसंद करते हैं लेकिन बाजार में मौजूद विकल्पों में से अपने लिए सही विकल्प नहीं चुन पा रहे हैं। तो यहां जान सकते हैं उन दो बाइकों की पूरी डिटेल। जो मिड रेंज कम बजट में आती हैं और देती हैं जबरदस्त स्पीड और स्टाइल।

यहां हम बात कर रहे हैं होंडा एक्स ब्लेड और टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 के बारे में। जिसमें आप जान सकेंगे इन दोनों बाइकों की कीमत, फीचर्स, माइलेज और स्पेसिफिकेसन की पूरी डिटेल।

Honda X Blade: होंडा एक्स ब्लेड एक स्पोर्स बाइक है जो अपने अग्रेसिव डिजाइन के चलते खासी पसंद की जाती है। कंपनी ने इस बाइक को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

इस बाइक में 162.71 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है। यह इंजन 13.8 पीएस की पावर और 14.7 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम में कंपनी ने बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया है। जिसके साथ सिंगल चैनल वाला एबीएस सिस्टम दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंएक बार टैंक फुल करने पर दिल्ली से कश्मीर पहुंचा देगी, ये दमदार माइलेज वाली बाइक)

एक्स ब्लेड की माइलेज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बाइक एक लीटर पेट्रोल पर 50 किलोमीटर की माइलेज देती है। बाइक की शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.15 लाख रुपये हो जाती है।

TVS Apache RTR160: टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 अपनी कंपनी की बसे सफल बाइकों में से एक है। इसे कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल सूंघ कर चलती हैं ये टॉप 3 बाइक, देती हैं 100 kmpl तक का माइलेज)

इस अपाचे में कंपनी ने 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर वाला इंजन दिया है। यह इंजन 15.53 पीएस की पावर और 15.9 एनएम का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बाइक के फ्रंट और रियर दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक दिया गया है। जिसके साथ सिंगल चैनल वाला एबीएस सिस्टम दिया गया है। बाइक के टायर ट्यूबलेस दिए गए हैं।

अपाचे 160 की माइलेज को लेकर टीवीएस का दावा है कि ये 45 से 50 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी शुरुआती कीमत 1.06 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में 1.09 लाख रुपये हो जाती है।