भारत में तेजी से बढ़ती इलेक्ट्रिक वाहनों की लोकप्रियता को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं। इसमें नया नाम जुड़ने वाला है टू व्हीलर निर्माता कंपनी होंडा का जो बहुत जल्द भारत में अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है।

होंडा जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है रिपोर्ट्स के मुताबिक इसका नाम होंडा यू गो (Honda YUGo) होगा, इस स्कूटर के दो वेरिएंट कंपनी चाइना में लॉन्च कर चुकी है जिसे अब भारत में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी ने इस स्कूटर को लंबी रेंज के लिए डुअल बैटरी सेटअप के साथ हल्के वजन और आकर्षक डिजाइन वाला बनाया है ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं के बीच इस स्कूटर को पहुंचाया जा सके।

होंडा यूगो इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसमें 48V, 30Ah क्षमता वाला रिमूवेबल लिथियम आयन बैटरी पैक देने वाली है। जिसके साथ बीएलडीसी तकनीक पर आधारित मोटर को जोड़ा जाएगा।

इसके अलावा कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी वेरिएंट के साथ पेश करेगी जिसमें सिंगल बैटरी और डुअल बैटरी सेटअप का विकल्प होगा ताकि स्कूटर की रेंज को बढ़ाया जा सके।

स्कूटर की रेंज की बात बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 80 किलोमीटर की रेंज देगा और इसका डुअल बैटरी वाला वेरिएंट 160 किलोमीटर की रेंज देगा।

फीचर्स के बारे में बात करें तो होंडा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल फ्यूल गॉज, एंटी थेफ्ट अलार्म, स्टार्ट स्टॉप बटन, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेल लैंप, एलईडी टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स को देने वाली है। इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माय व्हीकल, लास्ट पार्किंग लोकेशन, नेविगेशन, जैसे हाइटेक फीचर्स को भी दे सकती है।

होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें तो कंपनी ने अभी तक इस स्कूटर की कीमत को लेकर कोई घोषणा नहीं की है लेकिन चीन में मौजूद इस स्कूटर की कीमत के आधार पर देखा जाए तो कंपनी इसे 80 हजार (सिंगल बैटरी वेरिएंट) और 1,05,000 रुपये (डबल बैटरी वेरिएंट) की शुरुआती कीमत के साथ मार्केट में उतार सकती है।

भारत में लॉन्च होने के बाद होंडा के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का सीधा मुकाबला, टीवीएस आईक्यूब, बजाज चेतक, ओला एस1 जैसे पॉपुलर स्कूटर के साथ होना तय माना जा रहा है।