Honda Activa 6G Price & Features: जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने सबसे लोकप्रिय स्कूटर Activa 6G को लांच किया था। इस नेक्स्ट जेनरेशन स्कूटर में कंपनी ने कई अत्याधुनिक फीचर्स और तकनीक का प्रयोग किया है, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले बेहतर बनाता है। अब कंपनी ने इस स्कूटर की डिलीवरी शुरु कर दी है। भारतीय बाजार में इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 63,912 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है।
Honda Activa कंपनी की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है, इसके अलावा ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली स्कूटर भी है। बीते साल दिसंबर महीने में कंपनी ने Activa के 1,31,899 यूनिट्स की बिक्री की थी। सामान्य तौर पर कंपनी प्रतिमाह 2 लाख यूनिट्स की बिक्री दर्ज कर लेती है। लेकिन दिसंबर महीने में इसे कम लोगों ने खरीदा था, क्योंकि ग्राहकों को इसके नए जेनरेशन मॉडल Activa 6G का इंतजार था।
Honda Activa 6G में कंपनी ने नई Activa 6G में 109.51 cc की क्षमता का 2 स्ट्रोक SI इंजन का प्रयोग किया है, जो कि 5.73kW की पावर और 8.79 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को भी शामिल किया गया है जो कि स्कूटर के ड्राइविंग एक्सपेरिएंस के साथ ही इसके माइलेज को भी बेहतर बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर पिछले मॉडल के मुकाबले तकरीबन 10 प्रतिशत ज्यादा माइलेज प्रदान करती है।
कंपनी ने Activa 6G में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है, इसमें LED हेडलैंप लगाया गया है जो कि रात के समय ड्राइविंग के दौरान आपको पर्याप्त रोशनी प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 12 इंच का फ्रंट व्हील, टेलेस्कोपिक सस्पेंशन, इंजन स्टार्ट स्टॉप स्वीच, मल्टी फंक्शन स्वीच, 3 स्टेप रियर एड्जेस्टेबल सस्पेंशन और एक्सटर्नल फ्यूल फिल जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
ये स्कूटर दो वरिएंट्स में लांच की गई है, इसके टॉप डिलक्स वैरिएंट की कीमत 65,412 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी इस स्कूटर के साथ 3 साल की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है।