भारत में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग को देखते हुए लगभग हर वाहन निर्माता कंपनी अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रही हैं।

जिसके चलते बाजार में इन इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की लंबी रेंज उपलब्ध है जिसमें कम बजट से लेकर हाई रेंज तक के इलेक्ट्रिक स्कूटर मिल जाते हैं।

जिसमें आज हम बात कर रहे हैं हैदराबाद स्थित स्टार्टअप ग्रेवटन के इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्रेवटन क्वांटा के बारे में जो एक इलेक्ट्रिक मोपेड बाइक है।

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक मोपेड को  99,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया है और युवाओं को ध्यान में रखते हुए उसे तीन आकर्षक रंगों में बाजार में उतारा है जिसमें रेड, व्हाइट और ब्लैक कलर शामिल हैं।

अगर आप इस इलेक्ट्रिक मोपेड को खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं या अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर सीधा खरीद सकते हैं।

इस इलेक्ट्रिक मोपेड की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 3 किलोवाट का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 3 किलो वाट की बीएलडीसी तकनीक पर आधारित हब मोटर दी गई है।

बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी फास्ट चार्जर से चार्ज करने पर 90 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है जबकि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये तीन घंटे का समय लेती है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

कंपनी के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक मोपेड की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इस बाइक  एक रिब केज चेसिस पर बनाया गया है जिसमें दो बैटरी आराम से लगाई जा सकती हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इस इलेक्ट्रिक मोपेड की रेंज को लेकर कंपनी का दावा है कि ये सिंगल बैटरी पर फुल चार्ज करने के बाद 150 किलोमीटर की रेंज देती है लेकिन डबल बैटरी को फुल चार्ज करने के बाद ये बाइक 320 किलोमीटर की लंबी रेंज देती है।

इस इलेक्ट्रिक मोपेड के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनो व्हील में सीबीएस स्टैंडर्ड वाले डिस्क ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

खराब सड़कों पर बेहतर सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में ट्विन रियर शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है इस बाइक की शुरुआती कीमत 99,000 रुपये है लेकिन केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME।। सब्सिडी के बाद ये कीमत काफी कम हो जाती है।