देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की बढती डिमांड को देखते हुए आए दिन वाहन निर्माता कंपनियों सहित नए स्टार्टअप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च कर रहे हैं।
जिसमें नया नाम जुड़ गया है इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी ईवी इंडिया का जिसने आज भारतीय बाजार के लिए अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है।
ईवी इंडिया ने जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च किया है उसको EeVe Soul नाम दिया गया है और कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर को यूरोपीय तकनी और स्टैंडर्ड से मैच करते हुए बनाया गया है।
ईवी इंडिया ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 1.39 लाख रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम) के साथ लॉन्च किया है लेकिन ये कीमत केंद्र सरकार द्वारा दी जा रही FAME ।। सब्सिडी और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी के बाद काफी कम हो जाएगी।
ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च पर ईवी इंडिया के निदेशक हर्षवर्धन डिडवानिया ने कहा कि ईवी इंडिया भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांति लाने पर काम कर रहा है जिससे बढ़ रही पर्यावरणीय चिंताओं का हल निकाला जा सकता है।
ईवी सोल के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि हमारा लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर कार्बन फुटप्रिंट और बढ़ती तेल की कीमतों के बोझ को कम करने में मदद करने वाला साबित होगा।
भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल के भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए कंपनी ने अगले दो साल में 1 हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की घोषणा की है।
कंपनी द्वारा निवेश किए जाने वाले 1 हजार करोड़ रुपये चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने और सेल्स नेटवर्क को बढ़ाने पर खर्च किए जाएंगे।
(ये भी पढ़ें– खरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)
इस स्कूटर की बैटरी और रेंज की बात करें तो कंपनी का दावा है किये स्कूटर एक बार में चार्ज होने के लिए 3 से चार घंटे का समय लेता है।
(ये भी पढ़ें– पेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)
रेंज को लेकर कंपनी का दावा है किये स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने के बाद 120 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ मिलती है 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।
ईवी सोल इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स बात करें तो इसमें एंटी थेफ्ट लॉक, जीवीएस नेविगेशन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स मोड, सेंट्रल ब्रेकिंग सिस्टम, जैसे कई अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ईवी सोल में लगाया गया बैटरी पैक एडवांस लिथिय फेरस फॉस्फेट बैटरी है जो डिटेचेबल है और कंपनी इसपर 3 साल की वारंटी दे रही है।