Coronavirus COVID-19 Impact on Indian Automobile Sector Updates: कोरोना वायरस का कहर देश भर में जारी है, लगातार नए मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। वहीं इस भयावह बीमारी का सीधा असर देश के ऑटोमोबाइल बाजार पर भी पड़ रहा है। इस वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में सम्पूर्ण लॉक डाउन किया गया है और वाहन निर्माता कंपनियों ने वाहनों के प्रोडक्श को बंद कर दिया है।
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Honda ने इस लॉक डाउन के दौरान डिलर्स को 1700 करोड़ रुपये तक की मदद का ऐलान किया है। इसके अलावा कंपनी डिलर्स के पास बसे हुए BS4 स्टॉक को भी वापस लेगी।
वहीं देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki का उत्पादन बीते मार्च महीने में 32.05 प्रतिशत घट गया है। बीते मार्च महीने में मारुति ने महज 92,540 वाहनों का ही प्रोडक्शन किया है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले 32 प्रतिशत कम रहा। पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने 1,36,201 वाहनों का उत्पादन किया था। वहीं यात्री वाहनों का उत्पादन 32.26 प्रतिशत घटकर 91,602 यूनिटस रहा, पिछले साल के मार्च महीने में कंपनी ने 1,35,236 यूनिट्स यात्री वाहनों का प्रोडक्शन किया था।
keywords:
जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Yamaha अपने व्हीकल लाइन अप को नए BS6 मानक वाले इंजन से अपडेट करने में लगी है। कंपनी ने अपनी मशहूर स्पोर्ट बाइक FZ 25 को पेश किया है। बहुत जल्द ही इसे बिक्री के लिए बाजार में पेश किया जाएगा। इसमें कंपनी नए इंजन के साथ ही नए फीचर्स और तकनीक का भी प्रयोग कर रही है जो कि बाइक के परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाएंगे।
प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी MG Motors ने बाजार में इस एसयूवी को नए BS6 मानक वाले डीजल इंजन के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती कीमत 13.88 लाख रुपये तय की गई है वहीं इसके टॉप वैरिएंट की कीमत 17.73 लाख रुपये तय की गई है। नए अपग्रेडेड मॉडल की कीमत में तकरीबन 45,000 रुपये तक का इजाफा देखने को मिला है।
पढें पूरी डिटेल - BS6 MG Hector Diesel
देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा मोटरसाइकिल स्कूटर इंडिया ने अपने डिलर्स की मदद के लिए 1700 करोड़ रुपये की मदद का ऐलान किया है। यह मदद कंपनी के वेंडर्स से लेकर सर्विस प्रोवाइडर सभी के लिए है। इसके अलावा कंपनी BS4 के बचे हुए स्टॉक को भी वापस लेगी, ताकि डिलर्स पर दबाव को कम किया जा सके। देश में लॉकडाउन के चलते डिलरशिप पर ताला लगा हुआ है और वाहनों की बिक्री बंद है। इसके अलावा बीते 1 अप्रैल से देश में नए BS6 मानक को भी लागू कर दिया गया है।
देश में लागू किए गए लॉक डाउन के चलते हजारों डिलरशिप पर ताला लगा हुआ है। इस बीमारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लॉक डाउन और भी लंबा जा सकता है। ऐसे में वाहन निर्माता कंपनियों के पास ऑनलाइन सेल का ही सहारा है। बीते कल Hyundai ने ऑनलाइन बिक्री के लिए वेबसाइट लांच किया है। वहीं एमजी मोटर और मर्सिडिज बेंज भी इसी दिशा में काम कर रहे हैं।
बीते 1 अप्रैल से देश में नए BS6 मानक को लागू कर दिया गया है, जिसके बाद सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को नए BS6 इंजन से अपडेट कर बाजार में पेश करने में लगी हैं। हाल ही Toyota Crysta को भी नए इंजन के साथ पेश किया गया था। लेकिन कंपनी इसके 2.8 लीटर वाले डीजल इंजन वैरिएंट को नया अपडेट नहीं देगी।
लॉक डाउन के चलते देश में वाहनों का प्रयोग तकरीबन न के बराबर हो रहा है। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए देश भर में लोग अपने घर में रह रहे हैं। इसका सीधा असर ईंधन की खपत पर भी पड़ रहा है। एक डाटा के अनुसार देश के में ईंधन की खपत तकरीबन 50 प्रतिशत तक घट गई है। वहीं पिछले 16 मार्च के बाद से पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला है। दिल्ली में पेट्रोल 69.59 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 62.29 रुपये प्रतिलीटर है। वहीं, मुंबई में पेट्रोल 76.31 रुपये और डीजल की कीमत 66.21 रुपये प्रतिलीटर है।
फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Citroen ने पिछले साल भारतीय बाजार में एंट्री की थी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने व्हीकल लाइन अप के विस्तृत रेंज को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बनाई थी। लेकिन कोरोना वायरस और लॉक डाउन के चलते कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस वजह से कंपनी ने अपनी योजना में बदलाव करते हुए अपनी नई एसयूवी C5 Aircross को अगले साल तक बाजार में उतारेगी।