Electric Cars की डिमांड भारत में काफी तेजी से बढ़ रही है और इस बढ़ती डिमांड को देखते हुए कार निर्माता कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों को मार्केट में लॉन्च करना शुरू कर दिया है।

मार्केट में मौजूद इलेक्ट्रिक कारों की रेंज में आज हम बात कर रहे हैं Tata Motors की इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV के बारे में जो इस देश की सबसे कम कीमत वाली कार बन चुकी है। कंपनी ने इस कार की डिलीवरी को जनवरी 2023 में शुरू करेगी।

यहां हम आपको टाटा टियागो ईवी की कंप्लीट जानकारी दे रहे हैं जिसमें शामिल है इसकी कीमत, ड्राइविंग रेंज, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन, बैटरी पैक सहित हर छोटी बड़ी डिटेल।

Tata Tiago EV Variants

टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को चार ट्रिम्स के साथ मार्केट में उतारा है जो इस प्रकार हैं। XE, XT, XZ+ and XZ+ Lux

Tata Tiago EV Price

टाटा टियागो ईवी की शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 11.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है। टाटा टियागो की यह शुरुआती कीमत पहले 10 हजार ग्राहकों के लिए हैं उसके बाद कंपनी इन कीमतों में इजाफा कर सकती है।

Battery Pack and Power

टाटा टियागो ईवी में कंपनी ने दो बैटरी पैक का विकल्प दिया है। इसमें पहला बैटरी पैक 19.2kWh क्षमता वाला है जो 61 पीएस की पावर और 110 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है वहीं दूसरा बैटरी पैक 24kWh क्षमता वाला है जो 75 पीएस की पावर और 114 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।

Tata Tiago EV Charging Options

टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को चार्ज करने के लिए चार विकल्प दिए हैं जो अलग अलग समय में इस बैटरी को फुल चार्ज करते हैं।

Tata Tiago EV Charging OptionsTime Battery Pack
15A Socket Charger6.9 घंटा19.2kWh
8.7 घंटा 24kWh
3.3kW AC Charger5.1 घंटा19.2kWh
6.4 घंटा 24kWh
7.2kW AC Charger2.619.2kWh
3.6 24kWh
इसके अलावा कंपनी ने DC Fast Charger का विकल्प भी दिया है जो 57 मिनट में इन दोनों बैटरी पैक को 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है।

Tata Tiago EV Range

टाटा मोटर्स के दावे के मुताबिक, 19.2kWh बैटरी वाला वेरिएंट फुल चार्ज होने के बाद 250 किलोमीटर की रेंज देता है और 24kWh बैटरी वाला वेरिएंट फुल चार्ज होने पर 315 किलोमीटर की रेंज देता है।

Tata Tiago EV Features

टाटा मोटर्स ने इस टियागो ईवी में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, चार स्पीकर वाला हरमन साउंड सिस्टम, ऑटो एसी, फोल्डेबल ओआरवीएम, रेन सेंसिंग वाइपर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, क्रूज कंट्रोल, रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

Tata Tiago EV Safety Features

सेफ्टी की बात करें तो टाटा मोटर्स ने इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के फ्रंट सीटों पर डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, और रियर व्यू कैमरा जैसे फीचर्स को दिया गया है।