देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल का मार्केट तेजी से अपने पैर पसार रहा है जिसमें वर्तमान में सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की है। इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की इस डिमांड को देखते हुए इलेक्ट्रिक टू व्हीलर निर्माता कंपनियों ने ग्राहकों को लुभाने के लिए डिस्काउंट ऑफर के अलावा फाइनेंस, और दूसरे ऑफर जारी करने शुरू कर दिए हैं।

अगर आप दिल्ली के निवासी हैं और आपके आप एक इलेक्ट्रिक व्हीकल है तो आज हम आपको ऐसी ही स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को फ्री में चार्ज कर सकेंगे।

दरअसल, इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग को लेकर दिल्ली में शुरू हुए एक स्टार्टअप इलेक्ट्रिवा (ElectriVa) की तरफ से ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए एक ऑफर शुरू किया गया है जिसमें आप अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को कंपनी द्वारा स्थापित चार्जिंग सेंटर पर जाकर फ्री में चार्ज कर सकेंगे।

कंपनी की तरफ से फ्री चार्जिंग की ये सुविधा 1 जून 2022 से शुरू कर दी जाएगी। इसके लिए कंपनी ने दिल्ली की 40 चुनिंदा जगहों पर अपने चार्जिंग स्टेशन लगाए हैं जहां लोगों की आवाजाही काफी ज्यादा रहती है।

(यह भी पढ़ेंBattery Swapping Policy: जमकर खरीदें इलेक्ट्रिक व्हीकल, अगले 90 दिन में लागू होगी बैटरी स्वैपिंग पॉलिसी, मिलेगा चार्जिंग की समस्या से छुटकारा, होगी भारी बचत)

कंपनी की तरफ से जिन 40 चार्जिंग स्टेशन को स्थापित किया गया है उसमें से 35 चार्जिंग स्टेशन भीकाजी कामा प्लेस, डिफेंस कॉलोनी, मयूर विहार, साउथ कैंपस, नेल्सन मंडेला मार्ग, हौज खास, ग्रीन पार्क, ग्रेटर कैलाश, साकेत, साथ एक्सटेंशन, पंजाबी बाग, रोहिणी, प्रीत विहार और शालीमार बाग जैसे इलाकों में लगाए गए हैं।

(यह भी पढ़ेंसिंगल चार्ज में 150 km की रेंज का दावा करता है स्पोर्टी डिजाइन वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, पढ़ें कीमत से लेकर फीचर्स तक पूरी डिटेल)

इलेक्ट्रिवा स्टार्टअप की तरफ से शुरू की गई इस फ्री चार्जिंग स्कीम के लिए कंपनी ने कुछ शर्तें भी रखी हैं जिसमें इन सभी चार्जिंग स्टेशन पर ग्राहक दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच में ही अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को चार्ज कर सकेंगे।

आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में देश के अन्य राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल इस्तेमाल किए जाते हैं। सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2022 तक दिल्ली में जितने भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की बिक्री हुई है उसमें से 10 प्रतिशत इलेक्ट्रिक व्हीकल है।

अगर सिर्फ साल 2022 की बात की जाए तो जनवरी 2022 से लेकर 14 मार्च 2022 के बीच यानी इन 80 दिनों में 10,707 इलेक्ट्रिक वाहनों रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमें आधे से ज्यादा इलेक्ट्रिक टू व्हीलर हैं।