Hema Malini’s New MG Hector SUV: ब्रिटेन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने पहले वाहन के तौर पर एसयूवी MG Hector को लांच किया था। शानदार कनेक्टिविटी फीचर्स और डिजाइन के चलते ये एसयूवी देश भर में खासी लोकप्रिय हो रही है। अब इस एसयूवी के दीवानों के फेहरिस्त में बॉलीवुड की ड्रिम गर्ल हेमा मालिनी का भी नाम शुमार हो गया है।

हेमा मालिनी ने नई MG Hector एसयूवी खरीदी है। हालांकि अभी ये पता नहीं चल सका है कि उन्होनें इस एसयूवी का कौन सा मॉडल खरीदा है। जानकारी के मुताबिक ये डीजल वैरिएंट और ये एसयूवी हेमा मालिनी के ही नाम से रजिस्टर्ड भी है। इसको लेकर मुंबई वेस्ट के MG Hector के फेसबुक पेज पर एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है।

इस वीडियो में हेमा मालिनी कह रही हैं कि ‘उन्होनें इस एसयूवी MG Hector को अपनी बहन की सलाह पर खरीदा है। इसके अलावा वो बताती हैं कि वो ऐसी कार खरीदना चाहती थीं जिसमें वो मुंबई की भीड़ भरी सड़कों पर भी आरामदायक सफर कर सकें।’ उन्होनें कहा कि वो इस एसयूवी को एयरपोर्ट पर डिस्प्ले में भी देख चुकी थीं और इसे काफी पसंद करती हैं।

बता दें कि, हेमा मालिनी बॉलीवुड की पहली सेलि​ब्रेटी हैं जिन्होनें MG Hector एसयूवी खरीदी है। कंपनी ने इस एसयूवी को 12.18 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लांच किया था। इसके टॉप एंड वैरिएंट की कीमत 16.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। कंपनी इसे पेट्रोल और डीजल दोनों वैरिएंट के साथ लांच किया है।

MG Hector के पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि 143 BHP की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वैरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि 170 BHP की पावर और 350 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल वैरिएंट में कंपनी ने 6 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स का प्रयोग किया है।

वीडियो साभार: फेसबुक, MG Motor Mumbai West