टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज अब पेट्रोल वाले स्कूटर की तरह तेजी से बढ़ी हो रही है जिसमें आपको हर बजट और जरूरत के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर चुनने का विकल्प मिल रहा है। देश में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में टीवीएस से लेकर बजाज, हीरो से लेकर ओला जैसी बड़ी कंपनियों के अलावा नए स्टार्टअप और देसी कंपनियों के स्कूटर शामिल हैं।
जिसमें हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी BGauss के इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss D15 के बारे में जो अपने स्टाइल और रेंज के लिए पसंद किया जाता है।
अगर आप भी एक स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जानें इस BGauss D15 की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने 3.2 kWh क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है। इस बैटरी के साथ 3100 W पावर वाली मोटर को जोड़ा गया है जो बीएलडीसी तकनीक वाली मोटर है। बैटरी चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी पैक 4 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है।
स्कूटर की रेंज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये स्कूटर 115 किलोमीटर की रेंज देता है। इस रेंज के साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगाया है जिसके साथ अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर को जोड़ा गया है।
स्कूटर के सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और रियर में डुअल शॉक सस्पेंशन का सेटअप लगाया है।
फीचर्स में कंपनी ने इस स्कूटर में तीन राइडिंग मोड (इको, स्पोर्ट, रिवर्स) डिस्टेंस टू एम्प्टी, लिम्प होम मोड, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी कंजंप्शन रेट, जियो फेंसिंग, फाइंड माय व्हीकल, रिमोट इमोबिलाइजेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डीआरएल, पुश बटन स्टार्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स को दिया गया है।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1.15 लाख रुपये हो जाती है।