डेढ़ साल पहले साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारतीय बाजार में एंट्री हुई थी। कंपनी ने से कम वक्त में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है।

साल 2020 में किआ मोटर्स ने कुल 1,35,295 यूनिट्स बेची। साल 2020 में किआ सेल्टॉस की कुल 96,932 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि कंपनी 38,363 यूनिट्स सोनेट बेचने में सफल रही। आज हम आपको बताएंगे कि Kia Seltos में क्या खूबियां हैं और ये महिंद्रा की Bolero से कितनी अलग है।

Kia Seltos: किया मोटर्स ने कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos को साल 2019 में लॉन्च किया था। इस कार की शुरुआती कीमत 9.89 लाख रुपये है। Kia Seltos के फीचर्स की बात करें तो पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, , ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फॉग लाइट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशन, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग उपलब्ध है।

किया सेल्टोस की शुरुआती माइलेज 17.8 किमी/लीटर है, जो 20.8 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है। इसमें Manual ट्रांसमिशन के साथ 1493 cc इंजन दिया गया है, जो 250nm@1500-2750rpm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

Mahindra Bolero: पुणे में Mahindra Bolero के बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपये से भी कम है। वहीं, दिल्ली में Bolero B4 BS6 (DIESEL)-2WD की एक्स शोरूम कीमत 8.17 लाख रुपये है। टॉप वेरिएंट B6 OPT BS6 (DIESEL)-2WD की शुरुआती कीमत 9 लाख 15 हजार रुपये के करीब है।

नई डिजाइन और नए बोल्ड ग्रिल का बोलेरो ABS और एयरबैग के साथ उपलब्ध है। वहीं, सीटिंग कैपिसिटी 6+1 की है, 7 लोग आराम से बैठ सकते हैं। 5 स्पीड मैन्युअल वाली Bolero का इंजन 1493 सीसी है।

इसकी फ्यूल टैंक कैपिसिटी 60 लीटर की है। इसके अलावा पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर समेत अन्य सेफ्टी फीचर्स भी मिलते हैं।