स्पोर्ट्स बाइक सेगमेंट टू व्हीलर सेक्टर का एक प्रीमियम सेगमेंट है जिसमें 125 सीसी इंजन से लेकर 1000 सीसी इंजन वाली बाइक आसानी से मिल जाती है। जिसमें हम बात कर रहे हैं 250 सीसी इंजन वाली स्पोर्ट्स बाइक के बारे में जो अपने स्टाइलिश डिजाइन के अलावा अपनी स्पीड के लिए पसंद की जाती हैं।

अगर आप भी 250 सीसी इंजन वाली बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं इस सेगमेंट की दो पॉपुलर बाइकों की पूरी डिटेल जो आपके लिए बन सकती है स्टाइल और स्पीड का बेस्ट ऑप्शन।

इस स्पोर्ट्स बाइक कंपेयर में आज हमारे पास है Bajaj Pulsar F250 Vs Suzuki Gixxer SF 250 जिसमें आप जानेंगे इन दोनों की कीमत, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

Bajaj Pulsar F 250 Price

बजाज पल्सर एफ 250 की शुरुआती कीमत 1,44979 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1,49,978 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

Bajaj Pulsar F250 Engine

बाइक के इंजन और ट्रांसमिशन की बात करें तो इसमें सिंगल सिलेंडर वाला 249.07 सीसी का इंजन दिया गया है जो एयर, ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित इंजन है। यह इंजन 24.5 पीएस की पावर और 21.5 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Bajaj Pulsar F250 Mileage

माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये बाइक 39 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।

Pulsar F250 की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Suzuki Gixxer 250 SF की कीमत से लेकर, इंजन और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।

Suzuki Gixxer 250 SF Price

सुजुकी जिक्सर 250 एसएफ की शुरुआती कीमत 1,78,400 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है जो टॉप वेरिएंट में जाने पर 1,79,200 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) हो जाती है।

Suzuki Gixxer 250 SF Engine

सुजुकी जिक्सर में सिंगल सिलेंडर वाला 249 सीसी का इंजन दिया गया है जो ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित है। यह इंजन 26.5 पीएस की पावर और 22.2 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।

Suzuki Gixxer 250 SF Mileage

सुजुकी जिक्सर 250 एसएफ की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि ये स्पोर्ट्स बाइक 38.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।