Bajaj Chetak Electric Price & Features: देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto घरेलु बाजार में अपनी लोकप्रिय स्कूटर Chetak को नए इलेक्ट्रिक अवतार में पेश करने जा रही है। इस स्कूटर को कंपनी आगामी जनवरी महीने में बिक्री के लिए पेश करेगी। इससे पहले कंपनी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि ये स्कूटर LIVE ट्रैकिंग फीचर से लैस होगी। जिससे आप अपने स्कूटर को स्मार्टफोन से भी ट्रैक कर सकेंगे।
नई Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक को कंपनी बतौर प्रीमियम स्कूटर बाजार में उतारने जा रही है। यही कारण है कि इसमें कई अत्याधुनिक फीचर्स को शामिल किया गया है। इस स्कूटर में रिवर्स ड्राइविंग फीचर भी दिया गया है जिससे ये बाइक पीछे ही तरफ भी ड्राइव की जा सकेगी। जो कि पार्किंग के लिए बेहद ही उपयोगी साबित होगी। इस स्कूटर में कनेक्टिविटी फीचर भी दिया गया है जिससे आपका स्कूटर हर वक्त आपके मोबाइल फोन से कनेक्टेड रहेगा।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपने मोबाइल फोन से अपने स्कूटर को ट्रैक करता है। स्कूटर पार्किंग में कई वाहनों के बीच खड़ी होती है लेकिन एप के माध्यम से आसानी से वो युवक स्कूटर तक पहुंच जाता है। हालांकि देखने में ये गूगल मैप एप की तरह लगता है, लेकिन ऐसी उम्मीद है कि Bajaj अपने इस एप को और भी बेहतर बनाएगी।
Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर में कंपनी ने IP67 रेटेड lithium-ion बैटरी का प्रयोग किया है। इसके अलावा इसमें स्विंगआर्म माउंटेड मोटर का इस्तेमाल किया है। इस स्कूटर में कंपनी ने दो अलग अलग मोड दिए हैं, जिसमें Eco और Sport मोड शामिल हैं। ये स्कूटर फुल चार्ज होने पर Eco मोड में 95 किलोमीटर तक का रेंज प्रदान करेगा, जबकि Sport मोड में ड्राइव करने पर ये स्कूटर 85 किलोमीटर तक चल सकेगा।
Chetak इलेक्ट्रिक को कंपनी सबसे पहले पुणे में लांच करेगी, इसके बाद इसे बैंग्लुरू, मुंबई, दिल्ली, चेन्नई और हैदराबाद जैसे शहरों में भी बिक्री के लिए लांच किया जाएगा। इसके साथ कंपनी 3 साल/50,000 किलोमीटर की वारंटी भी देगी। ये देश का पहला स्कूटर है जिसका निर्माण केवल महिलाओं ने किया है। इसका निर्माण कंपनी ने महाराष्ट्र के चाकन स्थित प्लांट में किया है। इस स्कूटर के असेंबली लाइन में केवल महिलाएं काम करती है।