टू व्हीलर सेक्टर में इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक की रेंज भी पेट्रोल बाइक और स्कूटर की तरह काफी बड़ी होती जा रही है जिसमें बड़ी कंपनियों के साथ नए स्टार्टअप के स्कूटर भी मौजूद हैं।

अगर आप भी अपने लिए एक इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए बेहद कम कीमत में आने वाले इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की पूरी डिटेल जो देता है लंबी ड्राइविंग रेंज।

हम बात कर रहे हैं Avan Motors के इलेक्ट्रिक स्कूटर Xero Plus के बारे में जो अपनी कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो हैवी ड्यूटी के लिए भी जाना जाता है।

इस स्कूटर की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इसमें 48V 24 Ah का लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ 800 वाट की मोटर दी गई है जो एक बीएलडीसी मोटर है।

स्कूटर की बैटरी को लेकर कंपनी का कहना है कि ये नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर एक बार फुल चार्ज करने के बाद 100 से 110 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ 45 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट व्हील में डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल कंसोल, ईबीएस, तीन स्पीड मोड (लो, मीडियम, हाई), रियर टेल बॉक्स, ओपन ग्लोव बॉक्स विद हुक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

स्कूटर के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इसमें सेफ्टी पार्किंग ब्रेक सेंसर और लॉकेबल बैटरी कंपार्टमेंट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। स्कूटर के सस्पेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट में टेलिकॉपिक सस्पेंशन और रियर में कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया है।

स्कूटर के डायमेंशन की बात करें तो कंपनी ने इसे कुल 62 किलोग्राम का बनाया है जिसमें इसकी लंबाई 1800 एमएम, चौड़ाई 680 एमएम और व्हीलबेस 1300 एमएम का दिया गया है।

कंपनी का दावा है कि ये हल्के वजन वाला स्कूटर 150 किलोग्राम वजन लादकर भी बिना किसी परेशानी के फुल स्पीड में दौड़ सकता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 52,809 रुपये है जो इसके डबल बैटरी वेरिएंट में जाने पर 57,503 रुपये तक हो जाती है।