देश में तेजी से बढ़ रही इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने स्कूटर और बाइक इस सेगमेंट में उतार दिए हैं अगर आप कम कीमत में लंबी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना चाहते हैं जिसमें बार बार चार्जिंग करने की जरूरत न पड़े।

तो यहां जान सकते हैं एथर एनर्जी के एथर 450 एक्स इलेक्ट्रिक सकूटर के बारे में जो अपनी कंपनी का एक फ्लैगशिप स्कूटर है इस स्कूटर में कंपनी ने 2.9 किलोवाट की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ दिया गया मोटर 6 हजार वाट की पावर जनरेट करता है।

इस स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 116 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज देता है जिसके साथ आपको मिलती है 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड।

स्पीड को लेकर कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 3.41 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल कर सकता है बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि ये बैटरी नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर 3 घंटा 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

कंपनी ने इस स्कूटर को तेज रफ्तार और लंबी रेंज के साथ इसमें तमाम हाइटेक फीचर्स भी दिए हैं जिसमें 7 इंच का फुल डिजिटल टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।

(ये भी पढ़ेंखरीदने से पहले जान लीजिए, देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर की पूरी डिटेल)

इस डिस्प्ले के साथ दिया गया है 1.3 Ghz स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम इसके अलावा इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के जरिए संगीत, कॉल कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए इंटिग्रेटेड 4जी सिम की कनेक्टिविटी भी दी गई है।

(ये भी पढ़ेंपेट्रोल पंप का रास्ता भुला देंगे ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में देते हैं 236 km तक की रेंज)

इस 4जी कनेक्टिविटी के साथ आप गूगल मैप नेविगेशन, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज जैसे फीचर्स का लाभ उठा सकते हैं इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.13 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 1.32 लाख रुपये तक हो जाती है।

अगर आप दिल्ली में हैं और आपका मन मुरथल के मशहूर पराठें खाने का कर रहा है तो 47 किलोमीटर तक जाने के लिए आपको सैंकड़ों रुपये खर्च करने होंगे।

लेकिन इस स्कूटर को एक बार चार्ज करने के बाद आप मुरथल जाकर पराठे खाकर वापस दिल्ली आ सकते हैं वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च किए।