इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार भारत में बहुत तेजी से बढ़ रहा है जिसमें सबसे ज्यादा डिमांड इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की है लोगों की इलेक्ट्रिक व्हीकल की भारी डिमांड को देखते हुए तमाम कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक लॉन्च करने शुरू कर दिए हैं।
जिसमें आज हम आपको उस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात रहे हैं जो कम कीमत में लंबी रेंज के साथ प्रीमियम फीचर्स वाला भी है। यहां हम बात कर रहे हैं इलेक्ट्रिक टू व्हीलर बनाने वाली कंपनी एमपियर के इलेक्ट्रिक स्कूटर एमपियर मैग्नस के बारे में उसकी रेंज और फीचर्स की पूरी डिटेल।
एम्पियर मैग्नस की बैटरी और पावर की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर में 60V, 28Ah की क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी पैक दिया है जिसके साथ हब मोटर को जोड़ा गया है जो 1200 वाट की पावर जनरेट करती है।
इस बैटरी की चार्जिंग को लेकर कंपनी का दावा है कि नॉर्मल चार्जर से चार्ज करने पर ये बैटरी 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। स्कूटर की रेंज और स्पीड की बात करें तो कंपनी का दावा है कि एक बार फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर 121 किलोमीटर की रेंज देता है जिसके साथ 53 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।
इस स्कूटर की स्पीड को लेकर कंपनी का एक दावा और है कि ये स्कूटर 10 सेकेंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है।
(ये भी पढ़ें– मात्र 40 हजार के बजट में आने वाले ये टॉप 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर देते हैं सिंगल चार्ज में 75 km तक की रेंज)
मैग्नस स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो कंपनी ने इसके फ्रंट और रियर व्हील में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन दिया है। सड़कों पर बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में कॉइल स्प्रिंग सस्पेंशन लगाया गया है।
(ये भी पढ़ें– स्पोर्टी डिजाइन के साथ सिंगल चार्ज में 100 km की रेंज देता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत)
फीचर्स की बात करें तो इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, एंटी थेफ्ट अलार्म, रिमोट कीलेस एंट्री, एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम, ट्यूबलेस टायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कंपनी ने इस स्कूटर को चार आकर्षक कलर स्कीम के साथ बाजार में उतारा है जिसमें ब्लूइश पर्ल व्हाइट, मैटेलिक रेड, गोल्डन येलो, और ग्रेफाइट ब्लैक कलर शामिल हैं।
इस स्कूटर की कीमत की बात करें तो कंपनी ने इस स्कूटर को 66,520 रुपये की शुरुआती कीमत (एक्स शोरूम, दिल्ली) के साथ लॉन्च किया है।