Akash Ambani Car Collection: आकाश अंबानी को लग्जरी कारों का खासा शौक है वो मुंबई की सड़कों पर आए दिन अपनी बेहतरीन कारों के साथ स्पॉट किए जाते हैं। वैसे तो आकाश के काफीले में एक से बढ़कर एक शानदार लग्जरी कारें शामिल हैं जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम से लेकर बीएमडब्ल्यू आई8 तक शामिल है। लेकिन उनकी सबसे तेज रफ्तार कार है Bentley Bentayga ये एक बेहद ही शानदार एसयूवी है।
Bentley Bentayga: ब्रिटीश कार निर्माता कंपनी बेंटले की ये एसयूवी कई मायनो में बेहद खास है। कंपनी ने इस कार में 6.0 लीटर की क्षमता का V12 इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को दमदार पावर देता है। ये कार महज 4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसके अलावा इस एसयूवी की टॉप स्पीड 301 किलोमीटर प्रतिघंटा है। बता दें कि जब इस एसयूवी को लांच किया गया था उस वक्त ये दुनिया की सबसे फास्टेस्ट प्रोडक्शन कार थी। इसके अलावा ये भारत में मौजूद सबसे महंगी एसयूवी है। इसकी कीमत 3.85 करोड़ रुपये एक्सशोरूम है।

Rolls Royce Phantom Drophead Coupe: आकाश के काफिले में अगली कार रोल्स रॉयस फैंटम ड्रॉपहेड कूपे है। इस कार की कीमत 8.84 करोड़ रुपये है। इस कार में कंपनी ने 6.75 लीटर की क्षमता का V12 इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 454 बीएचपी की दमदार पॉवर और 720 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलावा ये कार महज 5.8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। एक हैवी कार होने के बावजूद ये स्पीड इसे और भी शानदार बनाता है।

Range Rover Vogue: रैंज रोवर वोग के साथ आकाश अंबानी और उनके भाई अनंत को कई बार स्पॉट किया गया है। दोनों के पास अपनी खुद की रैंज रोवर वोग एसयूवी है। इस एसयूवी की कीमत भारतीय बाजार में 3.47 करोड़ रुपये है। ये एसयूवी अलग अलग इंजन विकल्पों में उपलग्ध है। इसमें कंपनी ने 3.0 लीटर की क्षमता का V6 एवं 4.4 लीटर की क्षमता का V8 डीजल इंजन और 5.0 लीटर की क्षमता का सुपर चार्ज पेट्रोल इंजन का प्रयोग किया है।

Mercedes Benz G63 AMG: आकाश के भाई अनंत अम्बानी के पास मर्सिडीज़ बेन्ज़ एस क्लॉस भी मौजूद है। ये एक लग्जरी आॅफरोडिंग एसयूवी है। अनंत के पास जो मॉडल है वो G63 AMG ट्रिम है। कंपनी ने इस एसयूवी में 5.5 लीटर की क्षमता का दमदार वी8 इंजन प्रयोग किया है जो कि इसे 543 बीएचपी की पावर और 760 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

W221 Mercedes Benz S-Class: मर्सिडीज़ बेन्ज़ की एक और शानदार सिडान एस क्लॉस एक पारंपरिक लग्जरी फैमिली कार है। ऐसा कई बार देखा गया है कि या तो इस कार को ड्राइवर चलाता है या फिर अनंत अंबानी खुद। इस कार में ज्यादातर अंबानी का परिवार ही घुमता है। इसकी बॉडी काफी मजबूत है और ये एक बुलेट प्रूफ कार है।
BMW 5-Series: जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू की शानदार सिडान कार 5 सीरीज भी आकाश अंबानी के काफिले में शामिल है। इस कार की कीमत महज 60 लाख रुपये है। इस कार के साथ आकाश को कई बार मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है। ये कार तीन अलग अलग इंजन वैरिएंट के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है।

BMW i8: बीएमडब्ल्यू की इस शानदार स्पोर्ट कार के साथ अंबानी फैमिली कई बार देखी जाती है। इस कार को ज्यादातर अनंत और आकाश ही ड्राइव करते हैं। इस कार में कंवपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन प्रयोग किया है। जो कि कार को 375 बीएचपी की पावर और 570 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इस कार की कीमत 2.14 करोड़ रुपये है।

इन कारों के अलावा अंबानी परिवार में कई और कारें हैं जिनमें मुकेश अंबानी उनकी पत्नी नीता अंबानी और उनके बच्चें सफर करते हैं। इन कारों में मर्सिडीज़ बेन्ज़ मेबैक S660 गॉर्ड, बेंटले कांटिनेंटल फ्लाइंग स्पर, एस्टन मॉर्टिन रैपिड भी शामिल हैं।