2019 Bajaj Dominar 400 का इंतजार लगभग खत्म हो चुका है। जल्द ही यह भारतीय ऑटो बाजार में पेश कर दी जाएगी। 2016 में लॉन्चिंग के बाद से अब तक इसमें काफी चीजें अपडेट की जा चुकी हैं। यही वजह है कि ऑटो एक्सपर्ट्स और बाइक लवर्स इसकी तुलना रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 से भी कर रहे हैं। उनका मानना है कि यह बाइक कई मामलों में क्लासिक 350 को टक्कर दे सकती है। वहीं, कई मौकों पर और विज्ञापनों (बिना किसी कंपनी का नाम लिए) में कंपनी डॉमिनार को रॉयल एनफील्ड का प्रतिस्पर्धी बता चुकी है। जानिए नई अपडेटेड डॉमिनार 400 की बड़ी खूबियां:

– नई डॉमिनार पहले के मुकाबले दमदार होगी। गाड़ी का 373.2cc, सिंगल सिलेंडर और लिक्विड कूल्ड इंजन 8,650 आरपीएम पर 40 हॉर्सपावर और 7,000 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क पैदा करेगा। इससे पहले वाले मॉडल 8,000 आरपीएम पर 35 एचपी और 6,500 आरपीएम पर 35 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।

– डीओएचसी सेटप से आने वाले 5 एचपी बंप के साथ इसमें कंप्रेशन रेशियो (11.3 से 12.1) बढ़ाया गया है। वहीं, रेडलाइन को भी 9800 आरपीएम से बढ़ाकर 10 हजार आरपीएम कर दिया गया है।

– अपडेटेड वर्जन में स्टाइलिंग में हल्के-फुल्के फेरबदल ही किए गए हैं। बाइक के पेट्रोल टैंक पर दिए गए छोटे काउल्स में बदलाव किया गया है। कंपनी ने इसके अलावा पहियों में सुनहरे रंग के इस्तेमाल की जगह पर काले रंग का प्रयोग किया गया है। नए वेरियंट में इसके अलावा ऑरोरल ग्रीन कलर स्कीम भी मिलेगी, जो कि मौजूदा मॉडल्स में नहीं है।

– आगामी डॉमिनार में जो प्रमुख अपडेट्स हैं, उनमें यूएसडी फोर्क और एक्जॉस्ट शामिल है। गाड़ी की टेस्टिंग के दौरान भी इन्हें स्पॉट किया गया था। 43 एमएम का फोर्क कुछ हद तक केटीएम के फोर्क से मिलता-जुलता है। हालांकि, मोनोशॉक यूनिट पहले जैसी ही है, पर कंपनी ने उसकी इंजीनियरिंग पर और अधिक काम किया है, ताकि वह और आरामदायक राइड मुहैया कराए। गाड़ी के एक्जॉस्ट में टि्वन एक्जिट एंड कैन दिया गया है। वैसे इन अपडेट्स के कारण गाड़ी का वजन पुराने मॉडल से दो किलो बढ़ गया है। नई बाइक कुल 184 किलो की होगी।

कैसी है मारुति सुजुकी की नई वैगनआर? देखें रिव्यू 

– 2019 की डॉमिनार में कई तकनीकी अपडेट्स भी है, जिनमें अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है। नए वेरियंट में दो डिस्पले होंगे, जो जानकारियों के साथ टेक्स्ट के जरिए सुरक्षा संबंधी चेतावनी भी देंगे। पहले वाले मॉडल्स में टेक्स्ट के बजाय चिह्न बनकर आते थे। दूसरी डिसप्ले में सिर्फ लो बैट्री व साइड स्टैंड इंडीकेटर आदि को लेकर अलर्ट आता था, पर नई डॉमिनार में गेयर पोजीशन, टाइम और ट्रिप मीटर भी आएगा।

– कंपनी ने नई डॉमिनार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। पर माना जा रहा है कि यह पुराने मॉडल (1.63 लाख – दिल्ली में एक्स-शोरूम कीतम) से 15 से 20 हजार रुपए तक महंगी हो सकती है। मतलब नया वर्जन 1.80 लाख रुपए के आसपास हो सकता है। हालांकि, यह केटीएम 390 ड्यूक (2.44 लाख) और टीवीएस अपाचे आरआर 310 (2.23 लाख) से सस्ती होगी।