देश में बढ़ रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए केंद्र सरकार अपनी पूरी कोशिश पर है, सरकार ने इसके लिए नए मोटर व्हील एक्ट को लागू कर लोगों में नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उनका पालन करने के लिए सख्ताई भी दिखाई है। लेकिन हालात में कोई सुधार देखने को नहीं मिला।
हाल ही में देश भर मे सड़क सुरक्षा सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी हिस्सा लेने नागपुर पहुंचे। वहां उन्होंने बताया कि “देश में हर साल पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं, जिसमें लगभग 1.5 लाख लोग मारे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि देश में जीडीपी का नुकसान दो प्रतिशत है जबकी सड़क पर मारे गए लोग 62 प्रतिशत हैं। जिनमें ज्यादात्तर लोग 18-35 आयु वर्ग के बीच के हैं। नितिन गडकरी ने अफसोस जताते हुए कहा कि उनका मंत्रालय कई उपाय करने के बावजूद इन संख्याओं को कम नहीं कर पा रहा है।
हालांकि उन्होंने दुर्घटनाओं की संख्या में 29 प्रतिशत और मृत्यु दर में 30 प्रतिशत की कमी लाने के लिए तमिलनाडु की सरकार की प्राशंसा भी की। जिसमें उन्होंने नए यातायात नियम, पुलिस और आरटीओ के साथ साथ गैर सरकारी संगठनों द्वारा एकजुट प्रयास को दुर्घटनाओं के कम होने का बड़ा कारण बताया।