CNG Cars की भारत के कार सेक्टर में एक लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हैचबैक के अलावा सेडान, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एमपीवी भी शामिल हैं। सीएनजी कारों की मौजूदा रेंज में हम बात कर रहे हैं सेडान सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा टिगोर सीएनजी (Tata Tigor CNG) के बारे में जो आकर्षक डिजाइन और ज्यादा माइलेज वाली सेडान कार है।

अगर आप सीएनजी किट वाली सेडान कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान सकते हैं टाटा टिगोर सीएनजी की कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल के साथ आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल। जिसमें आप इस सेडान को बहुत आसान तरीके से खरीद सकेंगे।

Tata Tigor CNG एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत

टाटा टिगोर एक्सएम सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,59,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है और ये कीमत ऑन रोड होने के बाद इस सेडान कार की कीमत 8,54,366 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, अगर आप सेडान को कैश पेमेंट के जरिए खरीदते हैं तो इसके लिए 5.54 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है।

अगर आपके पास इतनी बड़ी रकम एक साथ खर्च करने के लिए नहीं है या एक साथ इतनी रकम खर्च करना नहीं चाहते हैं तो यहां बताए गए फाइनेंस प्लान की डिटेल पढ़ने के बाद आप Tata Tigor CNG को 1 लाख रुपये देकर घर ले जा सकते हैं।

टाटा टिगोर सीएनजी फाइनेंस प्लान

टाटा टिगोर को खरीदने के लिए अगर आपके पास एक लाख रुपये का बजट है तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 7,54,366 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।

टाटा टिगोर सीएनजी डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई

टाटा टिगोर पर लोन जारी होने के बाद आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट इस कार के लिए जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 15,954 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।

Tata Tigor XM CNG फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए टिगोर सीएनजी के इंजन, फीचर्स और माइलेज की कंप्लीट डिटेल।

टाटा टिगोर सीएनजी माइलेज

Tata Tigor CNG की माइलेज को लेकर कंपनी दावा करती है कि एक किलो सीएनजी पर ये सेडान 26.49 किलोमीटर की माइलेज देती है और पेट्रोल पर इस सेडान की माइलेज 19.27 किलोमीटर प्रति लीटर है। यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।

टाटा टिगोर सीएनजी इंजन और ट्रांसमिशन

टाटा टिगोर सीएनजी में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है। यह इंजन 72.40 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है।

टाटा टिगोर सीएनजी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

Tata Tigor CNG के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।

यह भी पढ़ें

Tata Tiago NRG finance planTata Nexon EV Max Finance Plan
Tata Harrier Base Model finance planTata Tiago NRG XZ CNG Finance Plan
Tata Altroz Base model finance planTata Nexon XE finance plan
Tata Motors Car Finance Plan