Premium Hatchback Cars की मार्केट में लंबी रेंज मौजूद है जिसमें मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) से लेकर होंडा (Honda) तक की कार बड़ी संख्या में मौजूद है जिसमें हम बात कर रहे हैं टाटा मोटर्स (Tata Motors) की टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) के बारे में जो अपने डिजाइन, कीमत, फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग के चलते मार्केट में मजबूत पकड़ बनाए हुए है।
अगर आप नई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां विकल्प के तौर पर जान सकते हैं टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz) की कीमत, माइलेज, इंजन और फीचर्स के साथ आसान फाइनेंस प्लान की कंप्लीट डिटेल।
Tata Altroz Base model कीमत कितनी है
यहां हम बात कर रहे हैं टाटा अल्ट्रोज़ एक्सई के बारे में जो इस हैचबैक का बेस मॉडल है। इसकी कीमत 6,34,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है मगर ये कीमत ऑन रोड होने पर 7,39,555 रुपये हो जाती है।
Tata Altroz Base model ऑन रोड प्राइस के मुताबिक, आप इस हैचबैक को खरीदते हैं तो इसके लिए आपके पास 7.39 लाख रुपये का बजट होना चाहिए। अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो इस फाइनेंस प्लान के जरिए 55 हजार देकर भी आप इस कार को घर ले जा सकते हैं।
Tata Altroz Base model फाइनेंस प्लान क्या है
फाइनेंस प्लान की ऑनलाइन डिटेल बताने वाले कैलकुलेटर के मुताबिक, अगर आपके पास 55 हजार रुपये हैं तो बैंक इस कार के लिए 6,84,555 रुपये का लोन जारी कर सकता है जिस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक दर से ब्याज लिया जाएगा।
Tata Altroz Base model डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई कितनी बनेगी
टाटा अल्ट्रोज पर लोन अप्रूव होने के बाद आपको 55,000 रुपये इस कार की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद हर अगल पांच साल तक हर महीने 14,447 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
फाइनेंस प्लान को पढ़ने के बाद आप Tata Altroz Base model के इंजन, फीचर्स और माइलेज की हर छोटी बड़ी कंप्लीट डिटेल भी जान लीजिए।
Tata Altroz Base model माइलेज कितनी है
टाटा मोटर्स दावा करती है कि अल्ट्रोज कार एक लीटर पेट्रोल पर 18.53 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित की गई है।
Tata Altroz Base model इंजन कैसा है
टाटा अल्ट्रोज में कंपनी ने 1199 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया मिलता है। यह इंजन 84.88 bhp की पावर और 113 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Altroz Base model में मिलते हैं ये फीचर्स
टाटा अल्ट्रोज में एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले की कनेक्टिविटी वाला टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Tata Altroz सेफ्टी रेटिंग है 5 स्टार
टाटा अल्ट्रोज भारत की सबसे सुरक्षित प्रीमियम हैचबैक कार है जिसे Global NCAP Crash Test में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल हुई है।