Tata Motors के पास लगभग हर सेगमेंट की कार मौजूद हैं जिसमें सबसे ज्यादा संख्या एसयूवी कारों की है। टाटा मोटर्स की एसयूवी रेंज में एक है टाटा हैरियर (Tata Harrier) जो मिड रेंज में मिलने वाली एक प्रीमियम एसयूवी है।
अगर आप मिड रेंज में एक दमदार एसयूवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो विकल्प के रूप में यहां जान लीजिए टाटा हैरियर (Tata Harrier) की कीमत, इंजन, फीचर्स के साथ उस आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें बहुत कम डाउन पेमेंट पर ये एसयूवी आपको मिल सकती है।
Tata Harrier Base Model एक्स शोरूम और ऑन रोड कीमत कितनी है
यहां हम टाटा हैरियर एक्सई वेरिएंट की बात कर रहे हैं जो कि इस एसयूवी का बेस मॉडल है। इस बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत 14,79,900 रुपये है और ऑन रोड होने पर ये कीमत 17,55,756 रुपये हो जाती है। ऑन रोड कीमत के हिसाब से आपके पास इस एसयूवी को खरीदने के लिए आपके पास करीब 17.56 लाख रुपये का बजट होना चाहिए।
अगर आपके पास इतना बड़ा बजट नहीं है तो आप यहां बताए गए आसान डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई प्लान के जरिए इस एसयूवी को 1 लाख रुपये देकर भी घर ले जा सकते हैं।
Tata Harrier Base Model फाइनेंस प्लान
अगर आप इस एसयूवी को खरीदना चाहते हैं तो आपके पास 1 लाख रुपये होना जरूरी है जिसके बाद ऑनलान डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर के साथ 16,55,756 रुपये का लोन दे सकता है।
Tata Harrier Base Model डाउन पेमेंट और मंथल ईएमआई कितनी बनेगी
जैसा की हम आपको पहले बता चुके हैं कि आपके पास इस एसयूवी को खरीदने के लिए 1 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है क्योंकि ये 1 लाख रुपये आपको इस एसयूवी की डाउन पेमेंट के लिए जमा करने होंगे और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित किए गए 5 साल के पीरियड में हर महीने 35,017 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
Tata Harrier Base Model Engine and Transmission
टाटा हैरियर एसयूवी में 1956 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 167.67 बीएचपी की पावर और 350 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Harrier Base Model Mileage
माइलेज को लेर टाटा मोटर्स दावा करती है कि ये एसयूवी 16.35 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।