Tata Motors ने हाल के दिनों में अपनी व्हीकल रेंज के साथ भारत के घरेलू मार्केट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। जिसमें कंपनी की टाटा नेक्सन (Tata Nexon) और टाटा पंच (Tata Punch) जनवरी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट में टॉप 5 में जगह बना चुकी हैं। हालांकि जनवरी 2023 की बिक्री में टाटा को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा है।
अगर आप भी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए जनवरी महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली 3 कारों की डिटेल जिसमें शामिल है उनकी सेल्स रिपोर्ट के साथ कीमत और माइलेज
Tata Tiago
टाटा टियागो एक हैचबैक कार है जो जनवरी 2023 में तीसरा सबसे अधिक बिकने वाली टाटा मोटर्स की कार है। Tata Tiago को जनवरी 2023 में एक मजबूत वार्षिक वृद्धि हासिल हुई है जो 74 प्रतिशत है। टाटा मोटर्स ने इस हैचबैक की 9,032 यूनिट को बेचा है।
टाटा टियागो हैचबैक की बिक्री में इजाफे की एक बड़ी वजह है इसमें मिलने वाले पावरट्रेन विकल्प जिसमें पेट्रोल के साथ सीएनजी का विकल्प भी दिया गया है। इसके अलावा टाटा टियागो अब इलेक्ट्रिक अवतार में भी मौजूद है।
Tata Punch
टाटा पंच कम कीमत में मिलने वाली एसयूवी है जिसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। टाटा पंच जनवरी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी की टॉप 5 लिस्ट में चौथे नंबर पर आई है। टाटा पंच को एक साल के दौरान बिक्री में 20 प्रतिशत की ग्रोथ मिली है। टाटा पंच, टाटा मोटर्स की दूसरी बेस्ट सेलिंग कार है जिसकी जनवरी 2023 में 12,006 यूनिट की बिक्री हुई है। टाटा पंच की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये है। टॉप मॉडल में जाने पर ये कीमत 9.54 लाख रुपये हो जाती है।
टाटा पंच (Tata Punch) वर्तमान में पेट्रोल के साथ आती है लेकिन टाटा मोटर्स (Tata Motors) जल्द ही इसका सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन मार्केट में लॉन्च करने वाली है।
Tata Nexon
टाटा नेक्सन अपनी कंपनी के साथ साथ पूरे देश में बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है जिसने हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेजा को पछाड़कर ये पहला स्थान हासिल किया है। टाटा नेक्सन की 15,567 यूनिट को टाटा मोटर्स ने जनवरी 2023 में बेचा है जिसके मुताबिक, इस एसयूवी की बिक्री में कंपनी को 13 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि हासिल हुई है। टाटा मोटर्स की इस एसयूवी में पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का विकल्प मिलता है और कंपनी जल्द ही इसका सीएनजी वर्जन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)की एक्स शोरूम कीमत (दिल्ली) 7.80 लाख रुपये है जो टॉप मॉडल में जाने पर 14.30 लाख रुपये हो जाती है।