Tata Motors के पास कारों की लंबी रेंज मौजूद है जिसमें हैचबैक से लेकर एसयूवी तक और पेट्रोल इंजन वाली से लेकर सीएनजी और इलेक्ट्रिक कार तक शामिल हैं। जिसमें हम बात कर रहे हैं हैचबैक सेगमेंट की पॉपुलर कार टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी (Tata Tiago NRG XZ CNG) के बारे में जो कीमत, माइलेज, डिजाइन और फीचर्स के चलते मार्केट में अच्छी पकड़ बनाए हुए है।
Tata Tiago NRG XZ CNG की फुल डिटेल में आज जान लीजिए कीमत, माइलेज, फीचर्स और इंजन के साथ उस फाइनेंस प्लान की डिटेल जिसमें ये कार आपको आसान डाउन पेमेंट पर मिल जाएगी।
Tata Tiago NRG XZ CNG Price
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी की शुरुआती कीमत 7,79,900 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर इस वेरिएंट की कीमत 8,75,662 रुपये हो जाती है। इस कीमत के मुताबिक, टियागो एनआरजी सीएनजी को खरीदने के लिए आपके पास 8.75 लाख रुपये का बजट होना जरूरी है।
अगर आपके पास 8.75 लाख रुपये का बजट नहीं है या आप इतनी रकम एक साथ खर्च करना नहीं चाहते हैं तो इस फाइनेंस प्लान के जरिए आप ये कार 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट देकर भी घर ले जा सकते हैं।
Tata Tiago NRG XZ CNG फाइनेंस प्लान
टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी को खरीदने के लिए आपके पास 1 लाख रुपये का बजट है तो ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, बैंक इस कार के लिए 7,75,662 रुपये का लोन दे सकता है। इस लोन पर 9.8 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर लागू होगी।
Tata Tiago NRG XZ CNG डाउन पेमेंट और मंथली ईएमआई
टियागो एनआरजी सीएनजी पर लोन जारी होने पर आपको 1 लाख रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित की गई 5 साल की अवधि के दौरान हर महीने 16,404 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
आसान फाइनेंस प्लान की डिटेल जानने के बाद आप जान लीजिए Tata Tiago NRG XZ CNG के इंजन, माइलेज और फीचर्स की कंप्लीट डिटेल।
Tata Tiago NRG XZ CNG इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा मोटर्स ने इस हैचबैक में 1199 सीसी का इंजन दिया है जिसके साथ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। यह इंजन 72.41 बीएचपी की पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
Tata Tiago NRG XZ CNG माइलेज
टाटा मोटर्स के मुताबिक, ये कार सीएनजी पर 20.09 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है और इस माइलेज को ARAI ने प्रमाणित किया है।
Tiago NRG XZ CNG Features
फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो एनआरजी सीएनजी में मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट स्टॉप बट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, फ्रंट सीट पर डुअल एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया गया है।