Smriti Mandhana भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार क्रिकेटर हैं जिन्हें महिला आईपीएल (WPL 2023 Auction)में विराट कोहली (Virat Kohli)की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है। इस बोली के साथ ही स्मृति मंधाना भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे महिला आईपीएल के पहले संस्करण में सबसे महंगी बिकने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के बारे में यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि वो जितनी शानदार क्रिकेटर हैं उतनी ही बड़ी कार लवर भी हैं। स्मृति मंधाना के कार प्रेम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पास लंबा चौड़ा कार कलेक्शन है।
अगर आप भी स्मृति मंधाना को पसंद करते हैं तो यहां जान लीजिए उनके Smriti Mandhana Car Collection की कंप्लीट डिटेल जिसमें शामिल हैं मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की सेडान से लेकर रेंज रोवर (Range Rover)की एसयूवी।
Smriti Mandhana Maruti Dzire
स्मृति मंधाना कार कलेक्शन की पहली कार मारुति डिजायर है जिसे मंधाना ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में खरीदा था। मारुति डिजायर एक सेडान कार है जो जिसे कम कीमत में बढ़िया केबिन स्पेस और माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। मारुति डिजायर की एक्स शोरूम कीमत 6.44 लाख रुपये से 9.31 लाख रुपये के बीच है।
Smriti Mandhana Hyundai Creta
हुंडई क्रेटा स्मृति मंधाना के कार कलेक्शन की दूसरी कार है जो कि एक कॉम्पैक्ट एसयूवी है। हुंडई क्रेटा अपनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी है जिसकी कीमत 10.64 लाख रुपये से शुरू होकर 18.68 लाख रुपये तक जाती है।
Smriti Mandhana Audi
स्मृति मंधाना के पास ऑडी कार है लेकिन उसका वेरिएंट कौन सा है इस बात का खुलासा नहीं हो सका है। भारत में मौजूद ऑडी कारों की कीमत 43.85 लाख रुपये से शुरू होती है और 2.55 करोड़ रुपये तक जाती है।
Smriti Mandhana BMW
बीएमडब्ल्यू स्मृति मंधाना के कार कलेक्शन का चौथा नाम है लेकिन इसके वेरिएंट का भी पता नहीं लग सका है। भारत में बीएमडब्ल्यू कारों की कीमत 43.50 लाख रुपये से शुरू होती है जो 2.60 करोड़ रुपये तक जाती है।
Smriti Mandhana Range Rover
रेंज रोवर इवोक एसयूवी स्मृति मंधाना के कार कलेक्शन की आखिरी और सबसे महंगी कार है जिसे उन्होंने 2022 में दिवाली के फेस्टिव सीजन में खरीदा था। इस लग्जरी एसयूवी की शुरुआती कीमत 72.09 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।