Maruti Suzuki देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है जिसके पास पेट्रोल के अलावा सीएनजी कारों की सबसे बड़ी रेंज है। अगर आप कम बजट में सीएनजी कार खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए मारुति सुजुकी की उन टॉप 5 सीएनजी कार्स (Maruti Suzuki Top 5 CNG Cars) की डिटेल जो कम बजट में आपके बजट में फिट हो सकती हैं।
Maruti Suzuki Alto 800 CNG
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 सीएनजी अपने सेगमेंट के साथ साथ देश की भी सबसे कम कीमत में मिलने वाली कार है जिसकी शुरुआती कीमत 5,13,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है।
मारुति ऑल्टो 800 सीएनजी में कंपनी ने 796 सीसी का इंजन दिया गया है। कंपनी माइलेज को लेकर दावा करती है कि ये कार पेट्रोल पर 22.05 किलोमीटर प्रति लीटर सीएनजी पर 31.59 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Alto K10 CNG
मारुति की बेस्ट माइलेज कारों की लिस्ट में दूसरी कार मारुति ऑल्टो के10 सीएनजी है जिसकी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 5,94,500 रुपये है। इस कार की माइलेज पेट्रोल पर 24.90 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है।
Maruti WagonR CNG
मारुति वैगनआर सीएनजी इस लिस्ट की तीसरी कार है जो अपनी कीमत, डिजाइन और माइलेज के लिए पसंद की जाती है। इस कार की शुरुआती कीमत 6,43,000 रुपये है। कंपनी का दावा है कि ये कार पेट्रोल पर 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 34.05 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Maruti Celerio CNG
मारुति सेलेरियो सीएनजी इस लिस्ट की चौथी कार है जो कम कीमत में लंबी माइलेज, फीचर्स और डिजाइन के लिए पसंद की जाती है। मारुति सेलेरियो की शुरुआती कीमत 6,72,000 रुपये है और कंपनी दावा करती है कि ये कार पेट्रोल पर 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है और सीएनजी पर ये माइलेज 35.6 किलोमीटर प्रति किलो हो जाती है।
Maruti S Presso CNG
मारुति एस्प्रेसो सीएनजी मारुति की पांचवी सस्ती सीएनजी कार है जो कि एक माइक्रो एसयूवी है। मारुति एस्प्रेसो सीएनजी की कीमत 5,90,000 रुपये एक्स शोरूम दिल्ली है। कंपनी के अनुसार एस्प्रेसो सीएनजी की माइलेज पेट्रोल पर 25.30 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी 32.73 किलोमीटर प्रति लीटर है।
यह भी पढ़ें