संसद के बजट सत्र (Budget Session) के पहले दिन दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के दौरान सोमवार (31 जनवरी, 2022) को कई दलों के सांसद वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से जुड़े जरूरी नियमों का उल्लंघन करते देखे गए।
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में बताया गया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शीर्ष केन्द्रीय मंत्री और विभिन्न दलों के पहली दो पंक्तियों में बैठे सांसदों ने सामाजिक दूरी के नियम का पालन किया, पर उनके पीछे की पंक्तियों में बैठे कई सदस्यों ने ऐसा नहीं किया।
तीसरी कतार में कई केंद्रीय मंत्री भी थे। संसद के सेंट्रल हॉल (केंद्रीय कक्ष) की कुछ बेंच में जहां पांच लोगों के बैठने की जगह थी, वहां पर सात सांसद बैठे नजर आए। इस दौरान कई सांसद बात करते समय मास्क उतारे हुए नजर आए।
वैश्विक महामारी कोविड-19 की तीसरी लहर के दौरान इस संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सांसदों के केंद्रीय कक्ष गैलरी के साथ लोकसभा और राज्यसभा कक्षों में बैठने की व्यवस्था की गई। बजट सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही दो पालियों में होगी। सुबह राज्यसभा की, जबकि शाम को लोकसभा की कार्यवाही होगी।
इस बीच, संसद टीवी (Sansad TV) के टि्वटर हैंडल से राष्ट्रपति के अभिभाषण से जुड़ी कुछ वीडियो क्लिप्स जारी की गईं। इनमें कुछ जगहों पर कुछ सांसद बगैर मास्क के या मास्क नीचे किए हुए (ठुड्डी पर) दिखे। बता दें कि राष्ट्रपति का अभिभाषण ऐसे समय में हुआ है जब कुछ ही दिन में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की शुरुआत होनी है।
राष्ट्रपति अभिभाषण में किन चीजों का हुआ जिक्र?: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने अभिभाषण में कोरोना वायरस से जुड़े टीकाकरण, किसान कल्याण, रक्षा उत्पादन में आत्मनिर्भरता और महिला सशक्तीकरण पर जोर दिया। ये हैं उनके भाषण से जुड़ी बातें:
- भारत ने रिकॉर्ड समय में कोविड रोधी टीकों की 150 करोड़ खुराक लगाईं।
- शादी के लिए महिलाओं की न्यूनतम आयु बढ़ाकर 21 वर्ष किए जाने की पहल।
- पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से 11 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को एक लाख अस्सी हजार करोड़ रुपए दिए गए।
- महामारी के बावजूद साल 2020-21 में किसानों ने 30 करोड़ टन से अधिक खाद्यान्न और 33 करोड़ टन से अधिक बागवानी उत्पादों की पैदावार की।
- हमारी सेनाओं ने 209 ऐसे साजो-सामान की सूची जारी की है, जिन्हें अब विदेश से नहीं खरीदा जाएगा। रक्षा उपक्रमों द्वारा 2800 से ज्यादा ऐसे उपकरणों की सूची ज़ारी की जा चुकी है जिनका देश में ही निर्माण किया जाएगा।’’
- भारत में इंटरनेट का दाम सबसे कम।
- एनएच की लंबाई तेजी से बढ़ रही है।
- खादी पॉपुलर हुआ है और इसकी बिक्री तीन गुणा बढ़ी है।
