वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने आज बजट 2025 पेश कर दिया है। मोदी 3.0 सरकार का दूसरा पूर्ण बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री का यह लगातार आठवां बजट है। इस बार बजट को लेकर आम लोगों को वित्त मंत्री से बड़ी राहत मिली है। कृषि, FMCG, AI, Income Tax जैसे सेक्टर के लिए वित्त मंत्री ने बड़े ऐलान किए।
Income Tax Slabs and Rates Changes 2025-26 LIVE: Check Here
बजट शेयर मार्केट को रास नहीं आया है। लेकिन बजट भाषण के दौरान ही मार्केट में सेंसेक्स लाल निशान में चला गया। बजट पेश होने के बाद मार्केट में गिरावट देखी गई।
Budget 2025 India LIVE, FM Nirmala Sitharaman Speech in English: Watch Here
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा। लंबे समय से मांग की जा रही थी कि इनकम टैक्स में छूट की सीमा को बढ़ाया जाए।
Railway Budget 2025 Highlights | Budget 2025 India in Hindi
निर्मला सीतारमण ने किराए पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है। वहीं शिक्षा के लिए भेजे गए पैसे पर टीडीएस हटा लिया गया है। टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट एक विकसित देश के निर्माण के लिए मोदी सरकार के सपने का खाका है और मध्यम वर्ग हमेशा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिल में रहता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह बजट एक फोर्स मल्टीप्लायर है। यह बजट बचत, निवेश, खपत और विकास को तेजी से बढ़ाएगा। मैं इस जनता जनार्दन के बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं।”
पीएम नरेंद्र मोदी ने आम बजट को जनता का बजट बताया है। उन्होंने बजट के लिए वित्त मंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह बजट हर भारतीय के सपनों को पूरा करेगा।
बजट में किसान क्रेडिट कार्ड की सीमा बढ़ाई गई है और अब यह 3 लाख रुपए से बढ़कर 5 लाख रुपए हो गई है। इससे 7 करोड़ 70 लाख किसान भाइयों को बड़ी राहत मिलेगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि सरकार अगले सप्ताह एक नया आयकर विधेयक पेश करेगी, जिसमें ‘‘पहले विश्वास करो, बाद में जांच करो’’ की अवधारणा को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस बजट से मोबाइल फोन, टीवी, मोबाइल की बैटरी की कीमतों में कमी आएगी। वहीं एलसीडी और एलईडी टीवी भी सस्ती होगी। इलेक्ट्रिक कार के दामों में भी कमी आएगी। जबकि कैंसर की कुछ दवाइयां पर भी टैक्स से छूट मिलेगी, जिससे उसकी कीमतें कम होंगी।
निर्मला सीतारमण ने किराए पर टीडीएस की सीमा बढ़ाकर 6 लाख रुपये कर दी है। वहीं शिक्षा के लिए भेजे गए पैसे पर टीडीएस हटा लिया गया है। टैक्स रिटर्न दाखिल करने की सीमा बढ़ाकर 4 साल कर दी गई है।
बजट के बाद आईआरसीटीसी के शेयरों में गिरावट देखी गई। दोपहर 2 बजे तक आईआरसीटीसी के शेयर 20 रुपये गिरकर 801.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर में मामूली बढ़त देखी गई। अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर 14 रुपये बढ़कर 1012 रुपये पर कारोबार कर रहे थे।
बजट में चमड़ा और चमड़े से बने उत्पादों पर टैक्स में कमी की गई है, जिससे इसकी कीमत घटेंगी। तो वहीं इलेक्ट्रिक गाड़ियों को टैक्स में राहत दी गई है, जिससे बैटरी की कीमतें सस्ती होगी। बजट में मेडिकल उपकरणों पर कस्टम ड्यूटी कम करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे इनकी कीमतों में कमी आएगी।
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब 12 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका सीधा असर देश की आम जनता पर पड़ेगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के मखाना किसानों को बड़ी सौगात दी है। निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया है कि बिहार में मखाना बोर्ड बनाया जाएगा और इसमें मखाना के उत्पादन से लेकर इसकी मार्केटिंग तक को बढ़ावा दिया जाएगा।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "सरकार शहरों को विकास केंद्र बनाने के प्रस्तावों को लागू करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का Urban Challenge Fund स्थापित करेगी।"
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किसानों के लिए बड़ा ऐलान किया है। वित्त मंत्री ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना का ऐलान किया है। इसके तहत 100 जिलों को कवर किया जाएगा, जहां पर उत्पादन कम है। केंद्र सरकार की इस योजना से 1 करोड़ 70 लाख किसानों को सीधा फायदा होगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "हमारी अर्थव्यवस्था सभी प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ती है। पिछले 10 वर्षों के हमारे विकास ट्रैक रिकॉर्ड और संरचनात्मक सुधारों ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है। इस अवधि में भारत की क्षमता में विश्वास बढ़ा है। हम अगले 5 वर्षों को सबका विकास हासिल करने और सभी क्षेत्रों के संतुलित विकास को प्रोत्साहित करने के एक अनूठे अवसर के रूप में देखें।"
बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि शॉर्ट टर्म लोन से तरक्की का लक्ष्य रखा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य खर्च बढ़ाना है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश कर दिया है। ये निर्मला सीतारमण का आठवां बजट है। निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट महिलाओं, युवाओं के लिए है।
मोदी कैबिनेट में बजट को पेश किया गया और इसे मंजूरी मिल गई है। थोड़ी ही देर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट को लोकसभा में पेश करेंगी।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंच गए हैं। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में केंद्रीय बजट 2025 पेश करेंगी। राजनाथ सिंह ने कहा, "बजट पेश किया जाएगा। यह समाज के हर वर्ग के लिए होगा।"
बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन पहुंच गई हैं। सुबह 11 बजे वित्त मंत्री बजट पेश करेंगी।
बजट पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ''उम्मीद है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में उनके समावेशी विकास के दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए बजट में ऐसे प्रावधान होंगे जिससे लोगों को राहत मिलेगी और हम उम्मीद कर रहे हैं कि देश के व्यापार और अर्थव्यवस्था एक बार फिर छलांग लगाएग।"
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति भवन से निकल गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्मला सीतारमण को बजट के लिए शुभकामनाएं दी।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वह आज संसद में #unionbudget2025 पेश करेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने घर से निकलीं, आज पेश करेंगी देश का आम बजट
वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी वित्त मंत्रालय पहुंचे। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज संसद में बजट पेश करेंगी।
आज सबकी निगाहें बजट 2025 पर टिकी हैं। पिछले कुछ सालों से टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं हुआ है। और मिडिल क्लास को उम्मीद है कि इस बार वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण उन्हें राहतदेंगी। बता दें कि अभी 15 लाख से ज्यादा की इनकम पर 30 प्रतिशत टैक्स लगता है। और इस बार टैक्सपेयर्स को उम्मीद है कि 25 प्रतिशत का नया टैक्स स्लैब पेश किया जा सकता है।
क्या है टैक्सपेयर्स की मांग
5 लाख रुपये तक कोई टैक्स नहीं (अभी रुपये 3 लाख तक छूट है)
5–10 लाख रुपये पर 10% टैक्स
10–20 लाख रुपये पर 20% टैक्स
20 लाख रुपये से ऊपर 30% टैक्स
अगर वित्त मंत्री इन मांगों को मान लेती हैं तो 25 लाख रुपये कमाने वाला शख्स 1.5 रुपये लाख रुपये तक बचा सकता है और मिडिल क्लास को इससे बड़ी राहत मिल सकती है।
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार कौशल विकास और रोजगार सृजन की दिशा में प्रयासों को प्राथमिकता देना जारी रखेगी। अर्नेस्ट एंड यंग (ईवाई) को उम्मीद है कि आर्थिक गतिविधि को बढ़ावा देने के लिए पूंजीगत व्यय में कम-से-कम 20 प्रतिशत बढ़ोतरी होगी। ईवाई इंडिया में मुख्य नीतिगत सलाहकार डी के श्रीवास्तव ने कहा कि चुनौतीपूर्ण आर्थिक परिदृश्य के बीच आगामी बजट में राजकोषीय संयम को वृद्धि उपायों के साथ संतुलित करना चाहिए। डीबीएस की वरिष्ठ अर्थशास्त्री राधिका राव ने कहा कि केंद्र सरकार राजकोषीय समेकन के रास्ते पर टिके रहकर और लोकलुभावन उपायों से दूर रहकर व्यापक स्थिरता को प्राथमिकता दे सकती है। (भाषा)
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज सुबह 11 बजे देश का आम बजट पेश करेंगी।